Anmol24News—-हजारीबाग।
शहर में सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा पिछले कई वर्षों से निरंतर रूप से कर रहे युवा पत्रकार सह हजारीबाग यूथ विंग के कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल ने मंगलवार को देर शाम बरकट्ठा निवासी पत्रकार संतोष पांडे के 6 महीने के नन्हे सुपुत्र श्रेयांश कुमार को रक्तदान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश किया।
संतोष पांडे की धर्मपत्नी का पिछले 1 महीने पूर्व ही निधन हो गया था। इसके बाद से लगातार नन्हे बच्चे श्रेयांश कुमार की तबीयत खराब चल रही थी। मंगलवार को पत्रकार सुशांत सोनी के द्वारा जानकारी मिलने के उपरांत रितेश खंडेलवाल ने आनन फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर नन्हे बच्चे की जान बचाई इस मौके पर रितेश खंडेलवाल का हौसला अफजाई कर रहे थे हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार एवं रितेश खंडेलवाल के बड़े भाई प्रमोद खंडेलवाल मौजूद थे।
मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग और इससे जुड़े सभी लोग समाज के प्रति हर वक्त और हर समय समर्पित रहते हैं। रितेश जैसी सोच आज के हर नौजवान साथियों में होनी चाहिए। समाज के प्रति हर वक्त रितेश सजक रहता है। हजारीबाग यूथ विंग की ओर से इस कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
मौके पर सचिव संजय कुमार ने कहा कि रितेश खंडेलवाल नियमित डोनर है और हर समय लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इनके जब्बे को हम सलाम करते हैं बेधड़क किसी की भी सेवा के लिए ये समर्पित हो जाते हैं।