मधेपुरा के युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने  पूर्व विधायक अनंत सिंह से की मुलाकात, क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

Anmol24News मधेपुरा: जदयू के युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार मेहता ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिह से मिलकर बिहार की एनडीए सरकार को मदद करने पर आभार प्रकट किया।

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह से मुलाकात करते मधेपुरा युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नवीन मेहता

युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिह कुशवाहा से मिलकर संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की। वहीं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी अवगत कराया। इस बाबत उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में फिर एक बार आगामी विधानसभा में पूर्ण बहुमत से सरकार में आएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की बयार बह रही है। खासकर युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जा रही है। युवा जदयू ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिह से मिलकर बिहार की एनडीए सरकार को मदद करने पर आभार प्रकट किया। नवीन मेहता बताया कि राज्य में लाखों की तादाद में युवाओं को रोजगार मिलना बिहार में विकास धरातल पर दिख रहा है। कमजोर तबको को उसका हक दिया जा रहा है। लेकिन विपक्ष सिर्फ जाती पाती की राग अलापने में लगी है। यह राजनीति अब बिहार में नहीं चलेगी। आने वाले समय मे इनकी राजनीति की दुकान बिहार की जनता बंद करेगी। और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। और विकास की गंगा अनवरत बहेगी।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता