Anmol24news-पटना, 18 दिसंबर। तेजस्वी चौहान (नाबाद 105 रन, 71 गेंद, 16 चौका, 4 छक्का) के शानदार शतक और केशव रघुवंशी (12 रन देकर 6 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वाईसीसी ने चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में 164 रन की शानदार जीत दर्ज की। वाईसीसी ने एससीए इलेवन को हराया।
संपतचक स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट में टॉस एससीए इलेवन ने जीता और वाईसीसी को बैटिंग का न्योता दिया। वाईसीसी ने निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन की पारी खेली। जवाब में एससीए इलेवन की टीम 14.2 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के केशव रघुवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी : 25 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन, नीतीन 40, तेजस्वी चौहान नाबाद 105, पवन यादव 45, मोहित नाबाद 36, अतिरिक्त 35, किशू कृष 1/25, विकास कुमार 1/24, आलोक कुमार 1/12
एससीए इलेवन : 14.2 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट कृष 31, ईशु 14, सन्नी कुमार 14, अतिरिक्त 25, केशव रघुवंशी 6/12, सुशांत 3/25, तेजस्वी चौहान 1/4