Anmol24news-पटना 14 जनवरी 2025 मंगलवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में एनडीए घटक दलों की संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एवं रालोमो के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी ने पत्रकारों को संबोधित कर द्वितीय चरण में आगामी 27 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी साझा की।
इस मौके पर जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज मकरसंक्रांति है और आज के दिन ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और सूर्य के प्रकाश में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगती है, जिससे व्यक्ति में नई चेतना, ऊर्जा और कार्य-क्षमता का संचार होता है इसलिए हम लोगों ने भी विचार किया कि ‘एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन’ के द्वितीय चरण की घोषणा करने का यही बेहतर और उपयुक्त अवसर होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हमारे तमाम कार्यकर्तागण उत्साह से लबरेज हैं और इसकी ऐतिहासिक सफलता हेतु जमीन पर जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। ‘मिशन 225’ के लक्ष्य को लेकर हम लोग अपने कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हाथों में पुनः बिहार की बागडोर देने के लिए जीत की रणनीति बनाएंगे।
भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हमारे तमाम कार्यकर्तागण उत्साह से भरे हुए हैं और 2025 चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रदेश के सर्वांगीण विकास में समर्पण भाव से जुटे हुए हैं। वहीं, मुद्दाविहीन विपक्ष सुबह से शाम तक एक ही बात को दोहराता है। उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जिन जिलों में विकास योजनाओं की सौगात दी उसे कैबिनेट से भी मंजूरी प्रदान की गई है।
लोजपा (आर0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने कहा कि एनडीए घटक दल के तमाम कार्यकर्ता बूथ स्तर तक आपसी समन्वय स्थापित कर चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं और हमारा लक्ष्य 225 सीटों पर एनडीए की जीत का परचम लहराना है। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक बहुमत से जीत दर्ज करना है।
हम(से0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेशभर के एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम शानदार जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि 225 सीटों पर प्रचंड विजय प्राप्त करने के लिए 5 दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर धरातल पर काम कर रहे हैं।
रालोमो के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी ने कहा कि 2025 में 225 सीटों पर जीत हासिल करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः एनडीए सरकार का गठन होगा। घटक दलों के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं तमाम कार्यकर्ता साथी सम्मेलन की सफलता हेतु पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं।
इस मौके पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के माननीय उपनेता सह जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के माननीय मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अनिल हेगड़े, श्री ललन प्रसाद एवं प्रदेश महासचिव श्री अनिल कुमार एवं नेतागण मौजूद रहे।