Anmol24news-गाजियाबाद। गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कड़े शब्दों में निंदा की है। पत्रकार इमरान खान WJAI के दिल्ली-एनसीआर चैप्टर के महासचिव भी हैं। WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की पूरी जानकारी ली और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। राष्ट्रीय महासचिव अमिताभ ओझा ने कहा कि पत्रकार इमरान खान ने अपने दायित्व का निर्वहन किया और किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बातें कही गई इसकी रिपोर्टिंग करना पत्रकार का दायित्व बनता है। इमरान खान ने वही किया जो एक पत्रकार का धर्म होता है। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिल्ली एनसीआर चैप्टर के अध्यक्ष पंकज प्रसून ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग की शिकायत पर पुलिस ने पत्रकार इमरान खान के पक्ष को जाने हुए एकतरफा कार्रवाई की। इसके खिलाफ हम यूपी सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे और तत्काल अपने साथी इमरान खान की रिहाई की मांग करते हैं। WJAI के दिल्ली-एनसीआर चैप्टर के अध्यक्ष पंकज प्रसून ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस की तानाशाही रवैये के खिलाफ सभी पत्रकार एकजुट हो रहे हैं और गाजियाबाद की पुलिस सांसद अतुल गर्ग के पक्षकार की भूमिका में नजर आ रही है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ये सीधा प्रहार है और पुलिस व सांसद की मिलीभगत से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। हमारी मांग है कि पत्रकार साथी इमरान खान को तत्काल रिहा किया जाए। वरिष्ठ पत्रकार की गिरफ्तारी पर डब्ल्यूजेएआई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी निंदा करते हुए तत्काल रिहाई की मांग की है।
वरिष्ठ पत्रकार की राजनीतिक कारणों से गिरफ्तारी की WJAI ने की तीखी भर्त्सना
30