Anmol24news -Araiya 24 घंटा के अन्दर सी०एस०पी० संचालक से झपटा मारकर छिने गये सभी 03 लाख रूपया बरामद दिनांक-27.05.2024 को समय करीब 12:15 बजे जोकीहाट थानान्तर्गत हड़वा चौक स्थित सी०एस०पी० संचालक मो० हसनैन कैशर पे० स्व० अयुब आलम, सा० हड़या वार्ड न०-04, थाना जोकीहाट से दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मियों द्वारा झपटा मारकर बैग में रखे 03 लाख रूपया छिन लेने के आरोप में जोकीहाट थाना कांड संख्या-187/24 दिनांक-27.05.24, धारा-356 भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत घर जाने के बाद वादि द्वारा बताया गया कि 01 लाख रूपया कार के डिक्की में ही रखा है, जिसे अनुसंधानकर्ता द्वारा प्रस्तुती सह जप्ती बनाकर जप्त किया गया है। शेष लूटे गये 02 लाख रूपया की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अद्याहेस्ताक्षरी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जोकीहाट थाना एवं डी०आई०यू० अररिया की टीम गठित की गयी। तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये सी०सी०टी०भी० फुटेज का अवलोकन कर आसूचना संकलन उपरांत एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान राम कुमार पिता बुटन यादव, सा० जुरावगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार के रूप में की गई। संदिग्ध व्यक्ति के नाम पता का सत्यापन कर अपराधी राम कुमार पिता बुटन यादव, सा० जुरावगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार के घर पर छापेमारी कर झपटा मारकर छिने गये कुल 02 लाख रूपया 24 घंटा के अन्दर बरामद कर लिया गया। अपराधी भागने में सफल रहा। घटना में शामिल दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में जोकीहाट थाना कांड संख्या-187/24, दिनांक-27.05.24, धारा-356 भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी :-
01. कुल 03 लाख रूपये छीन लिये
1. छापेमारी / गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीयों का नाम –
01. पु0अ0 राजीव कुमार झा, प्रभारी, जोकीहाट थाना।
02. पु०अ०नि० अजीत चौधरी, प्रभारी डी०आई०यू० शाखा, अररिया।
03. पु०अ०नि० श्रवण कुमार राम, जोकीहाट थाना।
04. डी०आई०यू० टीम अररिया एवं शस्त्र बल
।