Anmol24news-अररिया, 24 अक्टूबर 2024 अररिया जिलान्तर्गत विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से आज जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, अररिया, श्री अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्ष्ता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं जिले के प्रबुद्धजनों सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अररिया बहुत ही शांत जिला रहा है। यहां के लोग बहुत ही नेक दिल और शांतिप्रिय हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बैठक में उपस्थित हम सभी लोगों का दायित्व है कि अपने समाज के युवाओं और किशोर को किसी भी तरह के गलत काम में जाने से रोके और उन्हें बहकने ना दें। उन्होंने कहा कि अररिया में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना, हम सब अमन पसंद लोगों का दायित्व है। इस क्रम में उन्होंने शांति समिति की बैठक में आए हुए लोगों से उनके सुझाव प्राप्त किए।
बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सहित प्रबुद्धजनों के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में सद्भावना मार्च निकाला गया। यह मार्च समाहरणालय परिसर से निकलकर काली मंदिर चौक, काली बाजार, सदर बाजार रोड से चांदनी चैक होते हुए अस्पताल चैक तक पहुंची। इसी प्रकार जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं प्रबुद्धजनों के नेतृत्व में फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित विभन्न प्रखंडों क्षेत्रों में सद्भावना मार्च निकाला गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुश्री शैलजा पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री अनिकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया श्री रामपुकार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज श्री मुकेश साहा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मनीष कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया श्री वसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया श्री संजय कुमार, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया श्री नितेश कुमार पाठक सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सद्भावना मंच अररिया के सभी प्रतिनिधि तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।