पत्नी की गला काटकर हत्या, सिर को हाथ में लेकर घुमता रहा हत्यारा

Anmol24Newsमधेपुरा : श्रीनगर थानाक्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत में अवैध संबंध को लेकर सनकी पति ने पत्नी का गला काट कर हत्या कर दिया। उसके बाद सर को लेकर घर के बाहर सड़क पर घूमने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद भाग रहे हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पंचायत के पोखरिया टोला वार्ड एक निवासी अर्जुन शर्मा अवैध संबंध को लेकर सोमवार की सुबह पत्नी पूजा देवी (35) को धारदार दबिया से गला काट कर हत्या कर दिया। हत्या के बाद पत्नी के सर का बाल पकड़ कर घर के सामने स्थित टिकुलिया-ललकुरिया पथ पर घुमाने लगा। यह देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र नारायण को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस वाहन को देख हत्यारा पति पत्नी का सर लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल व चौकीदारों की मदद से पकड़ लिया। पुलिस घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त दबिया को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अर्जुन शर्मा के पत्नी पूजा देवी का लक्षमीपुर भगवती निवासी कुंदन साह नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर पति पति के बीच बराबर झगडा होते रहता था। इसी बात लेकर पति समेत स्थानीय लोगों ने उन्हें कई बार समझाने का प्रयास किया गया। यहां तक कि उन्हें उसी युवक को बुलाकर शादी कर लेने की बात भी कही गई। एक वर्ष पूर्व पति पत्नी के बीच विवाद को लेकर तलाक की भी बात हो गई। मामले को लेकर विवाहिता के पिता जानकीनगर थाना (पूर्णियां) के इटहरी गांव निवासी हंसराज शर्मा सगे संबंधी के साथ पहुंच दोनों के बीच समझौता करा दिया कि अब ऐसी गलती नहीं होगी। लेकिन इसके बावजूद पति के पीठ पीछे युवक से बराबर बात करती थी। सोमवार की सुबह अर्जुन ने पत्नी को उसी युवक से बात करते पकड़ लिया। पूछे जाने पर दोनों विवाद करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोक झोंक शुरू हुआ और दबिया उठाकर उनके गर्दन पर चला दिया। गर्दन पर दबिया चलते वह निचे गिर गई तो सर से धर को काट अलग कर दिया। इस संबंध में विवाहिता पुत्र रोहित कुमार, राहुल कुमार व गौतम कुमार ने बताया कि मेरी मां लक्षमीपुर भागती गांव के किसी युवक से बीते तीन वर्ष से बात करती थी। पिता के नहीं रहने पर वह मेरे घर भी आया था। वहीं हत्यारा पति ने बताया कि पत्नी लक्षमीपुर भगवती निवासी कुंदन साह नाम के युवक से बीते तीन वर्षों से बात करती आ रही थी। समझाने का काफी प्रयास किया। यहां तक कि उसके साथ शादी कर लेने की बात भी कई बार कही।

हत्यारे को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विवाहिता के के स्वजन को जानकारी दी गई है। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जएगी।
राधवेंद्र नारायण थानाध्यक्ष,श्रीनगर

पत्नी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपित अर्जुन शर्मा को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने घेरलू विवाद के कारण पत्नी पूजा देवी धारदार दबिया से गला काटकर हत्या कर दिया गया है। पूजा देवी के शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया है।
संदीप सिंह
एसपी, मधेपुरा

Related posts

श्री कृष्णा क्लासेस के बच्चे बेहतर दे रहे परिणाम : रिंकू यादव

गरीबों का हो मुफ्त इलाज व जांच : ध्यानी यादव

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव