सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप, हजारीबाग में वार्ब (WARB) की बैठक का हुआ आयोजन

  • Anmol24News —Hazaribagh 
    सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप, हजारीबाग में वार्ब (WARB) की बैठक का हुआ आयोजन बल मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वार्ब (WARB) के तत्वावधान में प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरू परिसर स्थित परिवार कल्याण केन्द्र में श्री के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के तत्वावधान में दिनांक 18 मार्च 2024 समय 1030 बजे से झारखण्ड राज्य में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों व उनके आश्रितों की पेन्शन व रिटायमेन्ट लाभ में उत्पन्न विसंगतियों के लिए एक ही पटल पर सुनवाई व निवारण हेतु वार्ब मीटिंग का आयोजन किया गया।!   
  • गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश की अमूल्य धरोहर केन्द्रीय पुलिस बलों के पेन्शनभोगी सेवानिवृत कार्मिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण हेतु वार्ब (WARB) का गठन किया गया है।
  • वार्ब बैठक में 100 से अधिक सेवानिवृत कार्मिक और उनके आश्रित उपस्थित रहे। इस दौरान श्री राकेश रंजन लाल, उपमहानिरीक्षक (प्रशासन), श्री सत्यवान खैंची, समादेष्टा, कैंप के सक्षम अधिकारी, अनुभवी लेखा अधिकारी, अनुसचिवीय स्टाफ और अन्य सम्बंधित विभागों के प्रभारी, सेवानिवृत कार्मिकों एवं आश्रितों की समस्याओं के निवारण के लिए उपस्थित रहे। बैठक में सेवानिवृत कार्मिकों एवं आश्रितों की पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निवारण किया गया साथ ही पुनर्वास व कल्याण संबधित जानकारी एवं भविष्य में सेवानिवृत कार्मिकों व उनके आश्रितों के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया गया। जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप में अगली वार्ब (WARB) की बैठक आगामी जून माह में होगी।

Related posts

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं केक काटकर कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का किया शुरुआत

एनएमएल पकरी बरवाडीह द्वारा संचालित एनटीपीसी खनन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में नए सत्र का आज आरंभ हुआ।

बी0एस0एफ मेरू कैंप में आयोजित 35 वीं संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता का सफल समापन।