Anmol24news -Hazaribagh अन्नदा महाविधालय हजारीबाग के इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब (ELC), एनसीसी तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान द्वारा डॉ कृष्णा कुमार यादव की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता बैनर के साथ छात्र विद्यालय परिसर से रवाना हुए और शहर का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, अपनी ताकत को पहचान,चलो करें हम सब मतदान आदि नारे लगाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया। हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ कालेज से निकली रैली कचहरी रोड होते हुए मुख्य चौराहे पर आई। यहां मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई।
सभी से कहा गया कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। चौराहे से रैली वापस होकर महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई। एनसीसी अफसर लेफ्टिनेंट डा.पंकज ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता ही अपने मतों को समझ सकता है।लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए। आईक्यूएसी के डा. बरनांगो बनर्जी ने कहा कि मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है। इसका प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। इस लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। वहीं कालेज़ अमित कुमार ने कहा मतदान संवैधानिक अधिकार है जो देश के नागरिक को प्राप्त है। मतदाता मतदान कर अच्छी सरकार चुनता है जिससे देश का विकास होता है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी शत प्रतिशत मतदान करें। इस अवसर पर महाविधालय विद्यालय स्टाफ देवनाथ सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे।