Anmol24Newsमधेपुरा : शहर के बायपास रोड में शुद्धि द वाश जोन के तत्वावधान में वासले लान्ड्री का भव्य उद्धघाटन केक काटकर डा. अलका सिंह, डा.नायडू कुमारी, डा. पी टूटी, डा. सरोज सिंह, डा. यामनी सिंह, डा.आरके पप्पू, ने किया। इस दौरान समारोह में उपस्थित वासले लान्ड्री के संचालक डा. प्रणव प्रताप ने बताया कि बिहार का यह पहला लान्ड्री है। जहां एक छत के नीचे अपने कपडे कम कीमत पर धुलाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारे यहां शर्ट, पेंट, कोर्ट की धुलाई बस कुछ मिनटों में भी की जाती है। ताकि एक ओर जहां ग्राहकों का समय बचेगा। वही कीमत भी कम लगेगा। वही उन्होंने आगे जानकारी दी कि हमलोगों ने अपने ग्राहकों के लिए होम डिलीवरी की भी की व्यवस्था की है। ताकि ग्राहकों को उनका समान उनके घर पर ही मिल जाएगा। इसके साथ ही स्टीम आईरोनिंग,प्रीमियम लान्ड्री की भी सुविधा उपलब्ध है। वही इस दौरान उपस्थित वासले लान्ड्री के निदेशक विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की यह लान्ड्री बिहार में पहली बार हमलोगों ने खोला है। यहां ग्राहकों को कपडे, कम्बल, जूते, शूट, मात्र कुछ मिनटों में ही उनके हाथ मे देने का प्रयास किया है। हमारे यहां ग्राहक अपने आंख के सामने ही कपड़े की धुलाई करवा के संतुष्ट होकर जायेगे। उन्होंने कहा कि खाने पीने और रहने की हमारे यहां काफी अच्छी व्यवस्था है। लेकिन कपड़े की धुलाई को लेकर हमलोग उतना ध्यान नही देते है। इसी सोच को लेकर हमलोगों ने वासले लान्ड्री खोलने की योजना बनाई। जो आज जमीन पर उतर रहा है। वही इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित डा. नायडू ने कहा कि यह बिल्कुल एक नया कान्सेप्ट है। अब शहर के लोगों को धुलाई के लिए मेट्रोपोलिटन शहर की सुविधा यहां मिलेगी। उन्होंने इसके लिए डा. प्रणव प्रताप व विकास सिंह को बधाई भी दी। मौके पर डा. आलोक निरंजन डा. नृपेंद्र नारायण सिंह, रतन सिंह,मनीष सराफ, विकास सराफ, इंद्रनिल घोष,विशाल कुमार बबलू ,मुकेश कुमार,ध्यानी यादव, सीताराम यादव उपस्थित थे।