Home Jharkhand ओलिंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वैभव को इंटरनेशनल गोल्ड मैडल ट्रॉफी और पचास हज़ार की चेक राशि

ओलिंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वैभव को इंटरनेशनल गोल्ड मैडल ट्रॉफी और पचास हज़ार की चेक राशि

by anmoladmin

Anmol24News-Ranchi सत्र 2023-24 में साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन (SOF) द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की परीक्षा में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के छात्रों ने आशातीत व अभूतपूर्व सफलता हासिल की जिसकी बानगी विद्यालय के दयानंद प्रेक्षागृह में देखती बनती थी।

इस चरण में विद्यालय से कुल 552 छात्र-छात्राएँ शामिल हुए जिनमें नेशनल साइबर ओलिंपियाड (NCO) में 21 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस और 18 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन अवार्ड दिया गया। इसी क्रम में कक्षा छठी के छात्र वैभव को नेशनल साइबर ओलिंपियाड (NCO) में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गोल्ड मैडल, आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस का प्रमाण-पत्र तथा पचास हज़ार का चेक प्रदान किया गया। इसी क्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षा दूसरी के छात्र सुदीप्त महतो को जोनल सिल्वर मैडल के साथ 2,500-/ रुपये की चेक राशि, साइना घोष और अथर्व बल्लभ को जोनल ब्रॉन्ज मैडल के साथ 1000 /- रुपये की चेक राशि तथा कक्षा तीसरी की छात्र सुजल, कक्षा सातवीं का छात्रा शौर्य कुमार व कक्षा सातवीं का छात्र नितिन सौरभ को 500/- रुपये के मूल्य का गिफ़्ट देकर मंच पर सम्मानित किया गया।

इंटरनेशनल जेनरल नाउलेज़ ओलिंपियाड (IGKO) में 42 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस और 12 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन अवार्ड, इंटर नेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड (IEO) में 53 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस और 26 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन अवार्ड, इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड (IMO) में 130 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस और 20 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन अवार्ड तथा कक्षा दूसरी की टियारा शांडिल्य को इंटरनेशनल गोल्ड मैडल दिया गया। जबकि इंटरनेशनल सोसल साइंस ओलिंपियाड (ISSO) में 19 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस और 20 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन अवार्ड तथा तविशा शर्मा को जोनल गोल्ड मैडल, वैभव और श्रीवत्स नमन को जोनल सिल्वर मैडल तथा सुजल, शैली व काशवी रॉय को जोनलब्रॉन्ज मैडल तथा कनिष्का रॉय को इंटरनेशनल ब्रोंज मैडल से सम्मानित किया गया। वहीं नेशनल साइंस ओलिंपियाड (NSO) में 94 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस और 31 छात्रों को गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन अवार्ड तथा कक्षा दूसरी की समृद्धि गुप्ता को जोनल सिल्वर मैडल तथा सुदीप्त महतो को इंटरनेशनल गोल्ड मैडल व प्रमाण पत्र दिया गया।
पुरस्कृत छात्रों को हाथों में मैडल, प्रमाण-पत्र और चेक थामे उनका उमंग, उत्साह और खुशी देखते बनती थी।

साथ ही 28 से 30 जून को सरला बिरला स्कूल में सम्पन्न हुए सेकंड एडिशन ऑफ नेशनल इंटर स्कूल इंटर-डिसीपीलनरी आर्ट्स कॉन्क्लेव ‘प्रतिध्वनि’ में मल्टी फॉर्मेट अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में 12वीं की छात्रा कनिष्ठा बनर्जी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार, विजुअल आर्ट इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में अर्चित गुप्ता व अर्जित अरिज को प्रथम पुरस्कार तथा इंटर स्कूल अंग्रेजी क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में अक्षरा आलिया अली को प्रथम प्रथम पुरस्कार मिला।

वहीं दैनिक समाचार पत्र ‘प्रभात ख़बर’ द्वारा आयोजित हिंदी भाषण प्रतियोगिता ‘अभिव्यक्ति’ में साक्षी रानी को द्वितीय पुरस्कार और छठी की छात्रा अपर्णा मेहता को कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम ब्लैक बेल्ट डान ट्रॉफ़ी प्रदान की गई।

एस.ओ.एफ के द्वारा छात्रों को प्रेरित करने के वाले विद्यालय शिक्षकों में श्रीमती ममता दास, श्रीमती वीणा सिंह, श्रीमती महुआ सरकार, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीलेखा जी मेनन, आसिफ खान, श्रीमती स्मिता निधि समेत प्राचार्य श्री समरजीत जाना को मंच पर नगद पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य श्री समरजीत जाना विद्यालय की आशातीत सफलता से गौरवान्वित और हर्षित नज़र आए। उन्होंने संबोधन में कहा कि झारखंड जोन में ओलिंपियाड के क्षेत्र में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली की अभूतपूर्व सफलता है। इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस और डिस्टिंक्शन लाना हमारे लिए गर्व की बात है। किसी विद्यालय की पहचान बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से ही आता है। आज हमारे छात्रों ने साबित कर दिया कि हमारी मेधा भूमि कितनी उर्वर है। प्रतियोगिता जीतने का यही स्पिरिट आपके जीवन को सफलता की ऊँचाई पर ले जाएगा।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00