पटना जिला के नगर निकाय अंतर्गत समाविष्ट ग्रामों को छोड़कर 1323 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत बिहार विशेष सर्वेक्षण अधिनियम 2011 एवं तत्संबंधी नियमावली 2012 के आलोक में उद्घोषणा किया जा चुका है.

Anmol24news-पटना जिला के नगर निकाय अंतर्गत समाविष्ट ग्रामों को छोड़कर 1323 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत बिहार विशेष सर्वेक्षण अधिनियम 2011 एवं तत्संबंधी नियमावली 2012 के आलोक में उद्घोषणा किया जा चुका है.उद्घोषणा के पश्चात भू-धारियों एवं रैयतों को इसके प्रावधानों को अवगत कराने हेतु आज जिला के बख्तियारपुर के मझौली पंचायत, नौबतपुर के नवही पंचायत, फतुहा के जेठुली, मौजीपुर एवं डुमरी पंचायतों में, सम्पतचक के कन्डाप पंचायत, मसौढ़ी के देवरिया पंचायत, बिहटा के पुरूषोत्तमपुर में,पटना सदर के मरची पंचायत में,पालीगंज के सिंगोड़ी पंचायत में ग्राम-सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित आमजन, रैयतों एवं भू-धारी उपस्थित हुए. नौबतपुर के नवही पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में बंदोबस्त पदाधिकारी पटना भी उपस्थित थे.

सभी उपस्थित लोगों को विशेष सर्वेक्षण की जानकारी दी गई तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे इस सर्वेक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया. रैयतों एवं भूमि धारकों को धारित भूमि का स्वघोषणा(प्रपत्र-2)एवं वंशावली प्रपत्र-3(1) सम्बंधित अंचल शिविर के शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को समर्पित करने की आवश्यकता तथा इसके आनलाइन माध्यम से जमा करने के फायदे से अवगत कराया गया तथा उन पंचायतों के रैयतों को अपनी भूमि के सभी मोड़ को चिन्हित कर लेने हेतु अनुरोध किया गया.

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास