श्री उदय कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट 52वीं वाहिनी एसएसबी के निर्देशन में वाहिनी के खेल मैदान में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया|

Anmol24news-अररिया दिनांक 24/08/2024 को श्री उदय कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट 52वीं वाहिनी एसएसबी के निर्देशन में वाहिनी के खेल मैदान में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया| मैच मुख्यालय समवाय और डी समवाय के मध्य खेला गया| रोचक मुकाबले में मुख्यालय समवाय की टीम ने 3-1 से जीत हासिल की| जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए श्री आनंद प्रकाश यादव, उप कमांडेंट ने बताया कि खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है| यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है| यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है| साथ ही श्री आनंद प्रकाश यादव, उप कमांडेंट ने दोनों टीमों को बधाई दी| इस दौरान, श्री जोशी सागर प्रदीप, उप कमांडेंट, नि० उत्तम विश्वास, मु० आ० प्रवीण कुमार सिंह (निर्णायक) सहित अन्य बलकर्मी मौजूद रहे|

Related posts

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू

मुख्यमंत्री ने ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण