श्री महेंद्र प्रताप कमांडेंट, 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में बाहरी सीमा चौकी मुरारिपुर में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

Anmol24News-अररिया दिनांक 01/08/2024 को श्री महेंद्र प्रताप कमांडेंट, 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में बाहरी सीमा चौकी मुरारिपुर में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ० एस. के मंडल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, (SG), सीमांत, मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना द्वारा पशुओं की जाँच की गई तदोपरान्त निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया| साथ ही डॉ० एस. के मंडल द्वारा पशु पालकों को पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारी तथा इससे बचाव के उपाय बताये गए। पशु चिकित्सा शिविर के दौरान कुल 67 पशुओं का इलाज किया गया। इसी क्रम में गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार बल कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, मोटे अनाज के फायदे तथा भारत के वीर पोर्टल की जानकारी व उसमें अंशदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर फल एवं सब्जियों के उत्पादन हेतु भी प्रोत्साहित किया गया ताकि जवानों को ताजे फल और सब्जी मिल सके। इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहना की। एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांवों में समय-समय पर ऐसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिनका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलता है। इस कार्यक्रम में उ०नि० चावडिया माया भाई, आ० महेंद्र बोरो सहित अन्य जवान मौजूद रहे|

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ