अखिल भारतीय धोबी महासमाज के प्रदेष अध्यक्ष रामेष्वर रजक के अध्यक्षता में राज्य स्तरीय धोबी समाज का कार्यकत्र्ता सम्मेलन न्यू कैपीटल धोबी घाट पटना में किया गया बैठक में श्री रजक ने कहा कि 2 मार्च 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में सम्मेलन किया जाएगा।

Anmol24news-पटना अखिल भारतीय धोबी महासमाज के प्रदेष अध्यक्ष रामेष्वर रजक के अध्यक्षता में राज्य स्तरीय धोबी समाज का कार्यकत्र्ता सम्मेलन न्यू कैपीटल धोबी घाट पटना में किया गया बैठक में श्री रजक ने कहा कि 2 मार्च 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में सम्मेलन किया जाएगा। सम्मेलन में देष के सभी राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। महिला सेल अध्यक्षा श्रीमती साधना देवी ने सम्मेलन की तैयारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया। सभी जिला में धुम-धुम कर महिला को अधिक से अधिक भाग लेने का निवेदन करेंगी।

बैठक में मुख्य रूप से अषोक रजक मुखिया, प्रो0 फुलैना रजक, अनिल रजक, सुदामा रजक, दिपक रजक, उमेष रजक, सुरेन्द्र बैठा, दषरथ रजक, अषोक रजक, आनन्दी कुमार रजक, छोटे लाल निरज रजक रंजीत कुमार रजक, ललन रजक, जितेन्द्र रजक, विन्दा रजक, भरत रजक, भरत प्रसाद, धीरेन्द्र प्रसाद, विक्रम कुमार, विकाष रजक, राजवंष रजक, सुबास रजक, नितिष कुमार इत्यादि लोगों ने शामिल हुआ।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास