Anmol24news-पूर्णिया : महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में राज्य सरकार के निर्देश पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने में अमूल्य योगदान देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने सभी नगर निकाय क्षेत्र में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कैंपेन चलाने का निर्णय लिया था। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा सफाई अभियान, स्वच्छता शपथ, कार्यशाला, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, बेस्ट टू आर्ट इवेंट सहित कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत के तहत नगर निगम के सभी वार्डों में विशेष रूप से साफ-सफाई का अभियान चलाया गया था। जिसमें शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अभियान के तहत जिला स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एवं बंगला उच्च माध्यमिक स्कूल भट्ठा में पेटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था। इसके अलावा स्वच्छता को लेकर डोर टू डोर जन जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक आदि का भी आयोजन किया गया था जिसमें जीविका की दीदीयां, आंगनबाड़ी की सेविका-सहायिका, एफएसएमसी एनजीओ के सदस्यगण, स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इस 15 दिवसीय अभियान में अपना अमूल्य योगदान देने वाले लोगों को महापौर द्वारा पुरस्कृत करते हुए हौसला आफजाई किया गया।
महापौर विभा कुमारी ने स्वभाव स्वछता, संस्कार स्वच्छता पखवाडा के समापन के मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत एवं अभिवादन किया। सबसे पहले पुरस्कृत होने वाले तमाम प्रतिभागी को बधाई, जिन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान किया। हम आप सबों के आभारी हैं क्योंकि आपके सहयोग के बिना यह सब संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि हम तो मानते हैं कि स्वच्छता ही सेवा है और स्वच्छ्ता ही धर्म है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था कि अगर आप स्वच्छ नहीं हैं तो आप स्वस्थ नहीं है। स्वच्छता से ही हमारे स्वभाव और संस्कार का पता चलता है। इसलिए स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में शामिल किए जाने की जरूरत है। कहते हैं कि स्वच्छता में ही लक्ष्मी का वास होता है। इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी हैं। हम जब स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ्य भी रहेंगे, स्वस्थ्य रहेंगे तो आर्थिक रूप से संपन्न बने रहेंगे। आज पश्चिमी देश हमेशा कई मामले में आगे है तो इसकी वजह स्वच्छ्ता ही है। वहां स्वच्छ्ता स्वभाव और संस्कार में शामिल हो चुका है। कहा कि नगर निगम स्वच्छ और स्वस्थ्य पूर्णिया के निर्माण में सतत प्रयासरत हैं। हम काफी हद तक सफल भी हुए हैं लेकिन मैं मानती हूं कि अभी भी हमें बहुत कुछ करना है। जिस दिन पूर्णिया स्मार्ट सिटी की दौर में शामिल हो जाएगा, हम मानेंगे कि हमारा प्रयास सफल रहा है लेकिन यह तब संभव होगा जब हर शहरवासी अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने में मदद करेगा। आपका सहयोग हमारी ताकत है। स्वच्छता मामले में आप सबों की शिकायत और सुझाव का स्वागत है। आइये आज गांधी जयंती के मौके पर हम सब शपथ लेते हैं कि हम अपने आसपास के परिवेश को साफ रखेंगे हैं, अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। यह हमारी सामाजिक जिम्मेवारी भी है।
इस मौके पर मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र यादव, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, प्रधान सहायक उमेश यादव, जन जागरूकता अभियान मैनेजर सुर्विंद कुमार, वार्ड पार्षद अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान, राखी कुशवाहा, ममता सिंह, दीपा भारती, नवल जायसवाल, अमित कुमार सोनी, रजी हशमी, प्रदीप जायसवाल, स्वपन घोष, अंजनी साह, मो0 सिताब, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, संजू उरांव, बंटी मिश्रा, बहादुर यादव, बौआ पांडे, कुणाल किशोर, वसीम जी, रहीम अंसारी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे और आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका की दीदीयां मौजूद थे।