भारत सरकार के तत्वाधान व श्री महेंद्र प्रताप कमांडेंट 52वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी लेटी के ग्राम बरुदाह में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया।

Anmol24News- अररिया दिनांक 06/07/2024 को भारत सरकार के तत्वाधान व श्री महेंद्र प्रताप कमांडेंट 52वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी लेटी के ग्राम बरुदाह में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें डॉक्टर मनोज जाट, चिकित्सा पदाधिकारी 52वी वाहिनी अररिया के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगो की जांच की गई व जांच के उपरान्त विभिन्न किस्म कि दवाईयां वितरित की गई। शिविर में कुल 51 मरीजों का इलाज किया गया जिसमे बच्चे, बूढ़े और औरते भी शामिल थी । इसके अलावा डॉक्टर मनोज जाट द्वारा स्थानीय लोगो को खान-पान, खुद की साफ-सफाई, बेटी बचाओ बेटी पढाओ और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया| इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के वे लोग हैं जो किसी ना किसी आभाव में स्वयं का उपचार कराने से वंचित रह जाते है, ऐसे लोगों के लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाया जाता है| इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहना की गई| इस दौरान सीमा चौकी प्रभारी लेटी, (सहायक कमान्डेंट) श्री संतामन रॉय, आरक्षी राज कुमार मंडल सहित अन्य जवान उपस्थित रहे|

 

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ