Anmol24news-अररिया दिनांक 14.8.2024.भारत सरकार, गृह मंत्रालय के तत्वाधान व श्री अनिल कुमार पठानिया, कमान अधिकारी 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के निर्देशन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 52वीं वाहिनीं, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा को वाहिनी मुख्यालय परिसर से चांदनी चौक अररिया तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री अनिल कुमार पठानिया, कमान अधिकारी 52वीं वाहिनी ने बताया कि इस साईकिल रैली के अयोजन का मुख्य उद्देश्य अररिया की जनता को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने आवासीय परिसरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना करना है| साथ ही ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है जिससे कि लोग इस मुहिम से जुड़ सके और देश के इस पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूम धाम से मनाया जा सके। महोदय ने इसी क्रम में सभी से अपील की, कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासी अपने अपने घरों, स्कूलों, तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराएं और साथ ही साथ अपनी और अपने परिवार के लोगों की तिरंगे के साथ सेल्फी अवश्य लें और पर अपलोड करें। इस रैली में श्री उदय कुमार उप कमांडेंट, श्री आनन्द प्रकाश यादव उप कमांडेंट, श्री जोशी सागर प्रदीप उप कमांडेंट, नि० उत्तम बिश्वास, स०उ०नि० विनोद कुमार सहित अन्य बलकर्मियों ने भाग लिया ।