Anmol24news -Patna डान बॉस्को अकादमी में 11 और 12मई 2024 को दो दिवसीय मातृ दिवस का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ इस समारोह में विद्यालय के निदेशक श्री ए डी जे रोजारियो ,विद्यालय की प्राचार्या सु श्री मेरी अल्फोंसा, उप प्राचार्य श्री एरिक रोजारियो एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा बच्चों की माताएं उपस्थित रही।इस अवसर पर पाक विज्ञान तथा संगीत प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य ने सुमधुर भाषा में मां की ममता तथा बच्चों के लालन पालन में उनके कष्टों की चर्चा की तथा मां का स्थान देवी तुल्य बताया इस अवसर पर बच्चों द्वारा मां की ममता के अनेकानेक गीत प्रस्तुत किए गए।