84
Anmol24news-Patna आज दिनांक 27 जुलाई को डॉन बॉस्को अकादमी पटना के प्राचार्या सुश्री मेरी अल्फोंसा क़े नेतृत्व में पुरानी सचिवालय पटना में खेला जा रहा है यह टूर्नामेंट 27 एवं 28 जुलाई दौ दिनों तक चलेगी मुख्य अतिथि श्री देवेश मेहरा (आई.ए. एस.)के कर कमल द्वारा शुभारंभ हुआ डान वास्को के निदेशक श्री ए.डी. जे. रोजारीओ विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा खिलाड़ी उपस्थित रहेl इस रीजनल टूर्नामेंट में निम्न जोन की टीम में भाग ले रही है –
रांची, धनबाद, जमशेदपुर, भागलपुर, देवघर एवं पटनाl इस प्रतियोगिता में विजेता टीम फाइनल मैच खेलेगी l