Home Patna ट्रेडिंग अब बन जाएगा खेल, प्रिंस ट्रेडिंग ट्रेनिंग सेंटर मात्र 10 दिनों में आपको बनाएगी ट्रेडिंग का गुरू

ट्रेडिंग अब बन जाएगा खेल, प्रिंस ट्रेडिंग ट्रेनिंग सेंटर मात्र 10 दिनों में आपको बनाएगी ट्रेडिंग का गुरू

by anmoladmin

Anmol24News-पटना के कांटी फैक्ट्री में स्थित द्वारिका मार्केट के दूसरे तले पर ट्रेडिंग सेंटर शुरू किया गया है। जहां आप मात्र 10 दिनों में शेयर मार्केट ट्रेडिंग के सारे गुर सीख सकते हैं। प्रिंस ट्रेडिंग ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर एवं ऑनर प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेडिंग करना कोई बड़ा बात नहीं है। आप महज 10 दिनों में ट्रेडिंग में माहिर बन सकते हैं।

प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि 10 दिनों में ट्रेडिंग का पूरा कोर्स करवाया जाएगा। उसके बाद किसी को कुछ भी समस्या हो तो उनके लिए यह संस्थान हमेशा के लिए खुली हुई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग ट्रेडिंग तब सीखाते है जब मार्केट बंद हो जाता है लेकिन हमारे पास ट्रेडिंग लाइव मार्केट जब चल रही होती है तभी ही सिखाया जाता है। जिससे बच्चों को ट्रेडिंग समझने में आसानी हो।

ट्रेडिंग में ऐसा है कि लोग यूट्यूब से देखकर कुछ समझकर अपने लाखों का नुकसान करवा बैठते हैं। इसलिए हमलोगों ने ट्रेडिंग सीखाने का जिम्मा पूराने तरीके का ही रखा है। जहां आप क्लास में बैठकर सीखेंगे कि ट्रेडिंग क्या होती है और किस तरह से इसमें मुनाफा कमाया जाता है।

प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई ट्रेडिंग में हुए घाटे से परेशान है तब प्रिंस ट्रेडिंग ट्रेनिंग सेंटर आपको फायदे में लाने की जिम्मेदारी लेती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप कहीं 10 से 20 हजार की नौकरी कर रहे हैं तब हमारे संस्थान का वादा है कि यहां से क्लास करने के बाद आप घर बैठे प्रतिदिन 1000 रुपए जरूर कमाएंगे। 1000 रुपए तो सिर्फ शुरुआत होगी उसके बाद आप इसमें लाखों कमा सकते हैं। अगर आपको ट्रेडिंग का उस्ताद बनना है तो आप प्रिंस कुमार सिंह ने 8507009100, 9308526109 पर संपर्क कर सकते हैं या आप कांटी फैक्ट्री मोड़ द्वारिका मार्केट के दूसरे तले पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00