Anmol24News-अररिया, 05 जून नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम की तर्ज पर संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चिन्हित जिले के पलासी प्रखंड में शुक्रवार को संपूर्णता अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। प्रखंड सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीडीओ आदित्य प्रकाश ने विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के उद्देश व महत्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित कर्मियों को संपूर्णता अभियान के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों के आधार पर शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित कराने को लेकर शपथ दिलाई गई।
आपसी समन्वय व सामूहिक प्रयास से सफल होगा अभियान
बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी सूचकांकों में शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जायेगा। विस्तृत कार्य योजना के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कृषि व जीविका से संबंधित सूचकांकों को सेचुरेट करने का प्रयास किया जायेगा। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव के कहा कि पलासी प्रखंड स्वास्थ्य शिक्षा, पोषण संबंधी मामलों में काफी पीछे है। उन्होंने संपूर्णता अभियान की सफलता में सभी विभागीय अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय को जरूरी बताया। पलासी पीएचसी के प्रभारी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने स्वास्थ्य संबंधी सूचकांकों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं जीविका के बीपीएम शब्बीर आलम के जीविका समूह के बीच रिवाल्विंग फंड से संबंधित सूचकांक के बारे में विस्तृत चर्चा की।
अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने का होगा प्रयास।
पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड मासूम रेजा ने संपूर्णता अभियान के तहत निर्धारित सभी 06 इंडिकेटरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन संपूर्णता अभियान के सफल संचालन में जरूरी मदद उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा विभागीय अधिकारियों के आपसी समन्वय व सहयोगी संस्था के सक्रिय सहयोग से संपूर्णता अभियान के सफल संचालन का हर संभव प्रयास किया जायेगा। तीन महीने तक संचालित इस अभियान के तहत बेहतर उपलब्धि का उन्होंने भरोसा जताया। कार्यक्रम में फिया फाउंडेशन के उत्तम कुमार, यूनिसेफ के राकेश कुमार सहित क्षेत्र की आशा, जीविका दीदी सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड प्रफुल्ल झा, मिन्हाज आलम ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।