Anmol24news-Patna आज(25/08/2024) पटना जंक्शन के सभा कक्ष में पटना जंक्शन/राजेन्द्र नगर टर्मिनल/गुलजार बाग स्टेशन और उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में साफ-सफाई/पर्यावरण/यातायात के मुद्दे पर रेलवे निदेशक पटना जंक्शन पुर्व रेलवे की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में मैने कई सुझावों रखा।जिसपर रेलवे निदेशक ने विचारोपरांत आवश्यक कारवाई का भरोसा दिलाया।
1.पटना जंक्शन गेट नम्बर एक को अधिक बड़ा बनाया जाए जिससे पटना जंक्शन के मुख्य द्वार पर यात्रियों के भीड़-भाड़ का दबाब कम हो और यात्रीगण सुगमता से स्टेशन आ जा सकें।यात्रियों को ऑटो/सिटी बस की सेवा लेने में सुविधा होगी।
2.अभी हाल में बरसात होने पर पुरा न्यू मार्केट में भारी जल-जमाव की समस्या हुई जिसके निदान के लिए रेलवे-नगर निगम का अभियंत्रण शाखा संयुक्त रूप से नए सिरे से कार्य योजना तैयार नाला निर्माण का प्रस्ताव सरकार/निगम को दे।
3.पटना जंक्शन परिषर बने पार्किंग में स्टेशन रोड(टाटा पार्क) में अवस्थित ऑटो स्टैंड को जिला प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर अबिलम्ब स्थानंतरित किया जाए जिससे यातायात की समस्या का सामाधन हो सके।बैठक में रेलवे पदाधिकारीगण वार्ड नं.-43,44,57,61,62 के माननीय पार्षद/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विनय कुमार पप्पु पुर्व उपमहापौर सह पार्षद वार्ड नं.-28 पटना नगर निगम पटना।