आज माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार श्री मदन सिंह जी के कर कमलो से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण “छत्र” योजना अंतर्गत बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल का वितरण प्रखंड परिसर बख्तियारपुर में किया गया

Anmol24news-Patna आज माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार श्री मदन सिंह जी के कर कमलो से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण “छत्र” योजना अंतर्गत बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल का वितरण प्रखंड परिसर बख्तियारपुर में किया गया |

शिविर में 114 दिव्यांग जनों को बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराया गयाl माननीय मंत्री महोदय ने बताया की बिहार सरकार समाज के वंचित और असहाय वर्गों के सभी जरूर के लिए कृत संकल्प हैl उन्होंने बताया की वित्तीय वर्ष 2022-23 से अब तक लगभग 16000 दिव्यांग जनों को बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल उपलब्ध करा दी गई है, जिसमें से 1460 केवल पटना में उपलब्ध कराया गया हैl कार्यक्रम का आयोजन श्री प्रभाकर कुमार पटेल सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पटना द्वारा किया गया 

शिविर में अन्य अतिथि के रूप में श्री अनिरुद्ध यादव, माननीय विधायक बख्तियारपुर, श्री तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त, पटना श्री शुभम कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़, श्री गिरधारी लाल,आप्त सचिव माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग, श्री उत्कर्ष कुमार माननीय मंत्री जी की आप्त सचिव, श्री उदय कुमार झा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती स्नेहा, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पटना, श्री जयमाला देवी, माननीय प्रमुख बख्तियारपुर प्रखंड, श्री पवन कुमार, सभापति नगर परिषद बख्तियारपुर , श्रीमती अनु कुमारी, जिला प्रबंधक, बुनियाद उपस्थित थे l उल्लेखनीय है कि बैटरी ऑपरेटर ट्राई साइकिल 60% से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति को शिक्षा एवं स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराया जाता हैl आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है l इसी कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री उज्जवल योजना के तहत वृद्ध जनों को चश्मा भी उपलब्ध कराया गया l साथ ही माननीय मंत्री, समाज कल्याण द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना में स्वीकृत लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया 

इस योजना के तहत, अब तक 243 बच्चों को जोड़ा जा चुका है। यह योजना कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को शिक्षा, पोषण, एवं चिकित्सा के लिये आर्थिक मदद प्रदान करती है l इसमें कमजोर परिवारों के बच्चों को उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक परिवेश में रहने का अवसर प्रदान करती है, ताकि उनका विस्थापन रोका जा सके।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास