उप विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में कृषि टास्क फोर्स, आपूर्ति टास्क फोर्स एवं उद्योग टास्क फोर्स तथा सहकारिता के विभाग कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

Anmol24news-अररिया 19 जुलाई, 2024 उप विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में कृषि टास्क फोर्स, आपूर्ति टास्क फोर्स एवं उद्योग टास्क फोर्स तथा सहकारिता के विभाग कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

सर्वप्रथम गत बैठक के अनुपालन की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अररिया द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में खरीफ 2024-25 में फसल आच्छादन, मौसम के अनुकुल कृषि कार्यों की समीक्षा, फसल अवशेष, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बीज वितरण, उर्वरक की प्राप्ति एवं उपलब्धता, कृषि यांत्रिकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बागवानी आदि की गहन समीक्षा की गई। इसी प्रकार आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, एस0आई0ओ0, डोर स्टेप डिलेवरी, राशन कार्ड, किरासन तेल, निरीक्षण एव पर्यवेक्षण, निगरानी एवं अनुश्रवण समिति, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पेट्रोल पम्प एनओसी, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा की गई।
उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला एवं युवा उद्यमी योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक कार्यों की समीक्षा हुई। इसके अलावा सहकारिता विभाग के तहत धान अधिप्राप्ति वर्ष 2023-24, गेहूँ अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25, मक्का अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी मार्केटिंग ऑफिसर सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ