335
Anmol24News -Patna आज दिनांक 27 -9 -24 को डॉन बॉस्को अकादमी के प्रांगण में26 बिहार बीएन एनसीसी कैडेटो द्वारा भित्ति चित्र, मूर्तियां सजावट का साजो समान, विद्यालय स्वच्छता अभियान एवं अपशिष्ट से कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या सुश्री मेरी अल्फांसो ने हरी झंडी दिखाकर की l कैडेटो ने परेड सलामी, विद्यालय की सफाई एवं अनेका नेक अपनी हुनर को प्रदर्शित किया l इस अवसर पर बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर हरकमल अटवाल एवं एनसीसी ऑफिसर कुंदन कुमार उपस्थित रहेl हजारों लोगों ने उनके कला को देखकर प्रसन्न मन से करतल ध्वनि की