Home Patna आज दिनांक 22 सितंबर को पटना कंकड बाग कालोनी स्थित पंच शिव मंदिर के सामने राजाजी कांप्लेक्स के हॉल मे कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच (केकेवीएम) बिहार प्रदेश का सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मनोज कुमार जी की अध्यक्षता में हुआ।

आज दिनांक 22 सितंबर को पटना कंकड बाग कालोनी स्थित पंच शिव मंदिर के सामने राजाजी कांप्लेक्स के हॉल मे कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच (केकेवीएम) बिहार प्रदेश का सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मनोज कुमार जी की अध्यक्षता में हुआ।

by anmoladmin

Anmol24news-Patna आज दिनांक 22 सितंबर को पटना      कंकड बाग कालोनी स्थित पंच शिव मंदिर के सामने राजाजी कांप्लेक्स के हॉल मे कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच (केकेवीएम) बिहार प्रदेश का सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मनोज कुमार जी की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन के उद्घाटन पद्मश्री डा० गोपाल प्रसाद सिन्हा जी ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई० शशि भूषण मुकेश जी (आई ई एस), महिला संभाग दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती नीलू बाला शामिल हुई। मंच का संचालन बीर सचिन सिन्हा जी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बीर चितरंजन प्रसाद श्रीवास्तव जी ने किया ।

प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ। बीर डा0 रविस श्रीवास्तव जी के विरुद्ध किसी ने चुनाव के लिए फर्म नहीं भरा । इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मनोज कुमार जी ने निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष के पद पर डा० रविस श्रीवास्तव जी का नाम की घोषणा की जिसपर सभी ने तालिया बजाकर सहमति प्रदान की गई । संस्थापक सदस्य ई० शिशिर चंद्र सिन्हा जी ने तलवार पगड़ी एवं साल से सम्मानित किया एवं नौजवानों ने माला पहनाकर खुशी ब्यक्त किया।

सम्मेलन मे आए सभी गण्यमान पत्रकारो को एवं सम्मेलन मे आए गन्यमान ब्यक्तियों को पद्मश्री डा0 गोपाल प्रसाद सिन्हा जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मनोज कुमार जी द्वारा मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया ।

उद्घाटनकर्ता पद्मश्री डा0 गोपाल प्रसाद सिन्हा जी ने कहा कि कायस्थ जाती है ही नहीं। कायस्थ तो एक संस्कृति है जो अपने रहन सहन, पढ़ाई लिखाई, दूसरे के दुख को देखकर दुखी हो जाने वाला, राष्ट्र निर्माण मे सतत प्रयत्नशील रहने वाला प्राणी है ।
उनके अनुसार जिसे पढ़ने लिखने आ गया वह कायस्थ है, जिसे साफ सुथरा रहने आ गया वह कायस्थ है, जो दूसरे का दुख देखकर दुखी हो गया वह कायस्थ है, जो राष्ट्र के लिए नव चयनित प्रदेश अध्यक्ष बीर डा० रविस श्रीवास्तव जी ने कायस्थों पर हो रहे जुल्म पर आक्रोश ब्यक्त किया । अभी हाल मे रोहतास नासरीगंज थाना स्थित अमियावर गाव के स्व० आदित्य श्रीवास्तव का नृशंस हत्या हुई, कैंडल मार्च, धरना देकर आंदोलन चलाया जा रहा है पर कायस्थ नेताओं की चुपी अब सोचने पर विवश कर दिया। उन्होंने आज के कायस्थ मंत्री संसद, विधायक के चुपी पर दुख ब्यक्त किया और उन लोग को बहिष्कार करने की प्रस्ताव दिया जिसे सभी ने पास किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मनोज कुमार जी ने सर्वस्व दान कर्ता, बिहार विधानसभा प्रथम अध्यक्ष विहार निर्माता, विहार विभूति डा० सच्चिदानंद सिन्हा जी जिनके जमीन पर विधानसभा बना है उनका मूर्ति अभी तक नही लगाने पर दुख ब्यक्त किया और इसके लिये आंदोलन करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से ताली बजाकर पारित किया गया ।

कोई पार्टी कायस्थ को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देती ।

इसपर राष्ट्रीय स्तर पर संगठित कर विचार करने के लिए सम्मेलन बुलाने के लिए एक कमिटी बनाई गई जिसका संयोजक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई० शशि भूषण मुकेश जी (आई ई एस) एवं सह संयोजक राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ई0 मनोज प्रसाद को चयन किया गया ।

सम्मेलन मे भाग लेने वाले मुख्य रूप से श्री प्रियरंजन कुमार जी, भोजपुर जिला अध्यक्ष बीर मणि श्रीवास्तव जी, श्री सुधाकर श्रीवास्तव, भोजपुर जिला संयुक्त सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव जी,आरा महानगर अध्यक्ष बीर चितरंजन प्रसाद श्रीवास्तव (सदन जी), बिहार प्रदेश कार्यालय सचिव श्री प्रवीण कुमार, श्री सुरेन्द्र प्रसाद, श्री कुणाल सिन्हा, श्री अरविंद कुमार सिन्हा,

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00