Anmol24news-Hazaribagh आज दिनांक 21 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय SC , ST , एकता मंच भारत के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं जिला सचिव पंचम कुमार पासवान ने SC/ST आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्रीमी लेयर लागू करने के आदेश के खिलाफ, भारत बंद कर आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर आज डिस्टिक मोड में, अपने समर्थकों के साथ धरना विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं धरना प्रदर्शन में उपस्थित पंचम कुमार पासवान ने कहा कि देश पहले ही अमीर गरीब, और विभिन्न जातियों में बंटा हुआ है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने का आदेश देना, समाज का एक और विभाजन करने जैसा है।
आरक्षण व्यवस्था लागू होने के बावजूद मुख्य धारा से वंचित हैं। एससी, एसटी वर्ग के लोग आरक्षण कोटे में कोटा देना सर्वोच्च न्यायालय अपनें आदेश वापस लें।
हाल ही में, देश की सर्वोच्च न्यायालय ने अहम फैसला सुनाया और माना हैं। कि आरक्षण सुविधा प्राप्त होने के बावजूद लाभार्थी वर्ग में एक तबका ऐसा है, जो आरक्षण का अपेक्षित लाभ लेने में समर्थ नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में, महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मांग की है। कि इस आदेश को निरस्त करवाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। आज देश की जनता बहुत उम्मीद से महामहिम की ओर देख रही है।