अररिया बिहार आज दिनांक 20,07,2024 को सीपीएम जिला कमिटी अररिया की बैठक कामरेड विजय शर्मा के अध्यक्षता में पेंशनर भवन के प्रांगण अररिया में हुई। बैठक में जिला के प्रभारी पार्टी के पुर्व बिहार राज्य सचिव सह केन्द्रीय कमिटी का सदस्य कामरेड अवधेश कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक पुर्व से निर्धारित था और इसी बीच महागठबंधन के द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर बढते अपराध एवं अन्य मामले के खिलाफ रैली का आयोजन हुआ।

Anmol24news-अररिया बिहार आज दिनांक 20,07,2024 को सीपीएम जिला कमिटी अररिया की बैठक कामरेड विजय शर्मा के अध्यक्षता में पेंशनर भवन के प्रांगण अररिया में हुई। बैठक में जिला के प्रभारी पार्टी के पुर्व बिहार राज्य सचिव सह केन्द्रीय कमिटी का सदस्य कामरेड अवधेश कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक पुर्व से निर्धारित था और इसी बीच महागठबंधन के द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर बढते अपराध एवं अन्य मामले के खिलाफ रैली का आयोजन हुआ। रैली में भाग लेने के बाद दिन के एक बजे से बैठक आरम्भ किया गया। बैठक में प्रभारी कामरेड अवधेश कुमार के द्वारा बिहार और देश हो रहा विशम घटना एवं परिस्थितियों पर विस्तार से जानकारी दिया। बैठक में जिला सचिव कामरेड राम विनय राय के द्वारा विगत दिनों हुए पार्टी का कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर उपस्थित साथीयों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 09 अगस्त 2024 को अगस्त क्रांति के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित देश के सभी जिला मुख्यालयों पर कारपोरेट भारत छोड़ो आह्वान को सफल बनाने के लिए तैयारी सुरू करना है। दिनांक 05 सितंबर 2024 को सीपीएम के द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर जनहित के विभिन्न मामलों को लेकर प्रदर्शन किया जाना है का भी तैयारी एवं अन्य मामले पर चर्चा हुई। बैठक में चंद्रशेखर पासवान, हरिलाल सिंह, प्रमोद सिंह, विंदेश्वरी यादव, विजय शर्मा एवं अन्य साथी उपस्थित हुए।

Related posts

मुख्यमंत्री ने ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण

प्रशांत किशोर का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में बीजेपी नेतृत्वविहीन है, गांवों में 10 फीसदी लोग भी बिहार बीजेपी अध्यक्ष को नहीं पहचानते, ऐसे लोगों के सहारे बीजेपी बिहार कैसे जीत सकती है

देश की शांति, सुशासन और सर्वांगीण विकास के लिए 2025 में फिर से नीतीश जरूरी – उमेश सिंह कुशवाहा