232
Anmol24news -पटना आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री ए डीजे रोजारियों, प्राचार्या सुश्री मेरी अल्फोंसा उप प्राचार्य श्री एरिक रोजरियों उपस्थित रहेl बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की सांता कुंज( क्रिसमस फादर) ने अचानक प्रकट होकर बच्चों को टॉफियां बांटी सभी ने इस अवसर का आनंद लिया l एक दूसरे से गले मिलकर खुशियां बाटी l प्राचार्या मेरी अल्फोंसा ने बच्चों को क्रिसमस का संदेश दिया और महत्व की चर्चा कीl कार्यक्रम का शुभारंभ कुशल वक्ता उद्घोषक वरीय शिक्षक श्री एलेन कावेल का विशेष योगदान रहाl