Anmol24news-पटना आज दिनांक 19.12.24 को देवीचक स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक (Anual sports day) 19.20.21 को आयोजित होना है। जिसमें स्कूली बच्चे खेलों की विभिन्न विधाओं यथा रेस, शॉर्ट फुर, स्लो साइकिल, बैड मैटिन, कैरम, खो खो, कबट्टी आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उस प्रतियोगिता में वर्ग- 1 to 1 के करीब 100 बच्चे अपना जलवा बिखेरेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन समाज सेवी श्यामप्रसाद अग्रवाल करेंगे।
भौके पर विहान कृष्ण मोहन प्रसाद सिंह, अजय कुमार, शिक्षक विश्वनाथ सिंह, वीरेनु कुमार, भोलानाथ सिंह, राकेश कुमार, निच्चि कुभारी, सुमन मिश्रा, किरण कुमारी, पंकज शुभार जयराज, विनिग, पिंकी, सरिता, कुन्दन, राहुल, संजू सहित कई लोग मौजूद रहे।