Anmol24News-Patna आज दिनांक 14.7.2024 को डॉन बॉस्को अकैडमी पटना के प्रांगण में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री मेरी अल्फोंसा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं खेल ध्वज फहराकर शुभारंभ किया अपने उद्घाटन भाषण में खेल को खेल की भावना से खेलना श्रेयक र माना विद्यालय के वरिय शिक्षक श्री एलेन कावेल ने खेल के महत्व की चर्चा की तथा विद्यालय के खेल शिक्षक नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कराटे खेल के नियमों से खिलाड़ियों को अवगत कराया !
.आई. सी. ई.रीजनल कराटे चैंपियनशिप 2024
इस चैंपियनशिप में भागलपुर जोन, पटना जोन, रांची जोन, धनबाद जॉन एवं जमशेदपुर जॉन ने भाग लिया विभिन्न विद्यालयों के लगभग 235 प्रतिभागियों ने भाग लिया विजयी प्रतिभागी गोल्ड मेडलिस्ट होंगे जो नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस चैंपियनशिप के निर्णायक बिहार खेल संघ के द्वारा सदस्यों को किया गया