आज दिनांक-28. 11. 2024 को डॉन बॉस्को अकैडमी पटना के मैदान में” डॉन बॉस्को फुटबॉल फिएष्टो इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता” का तीन दिवसीय खेल का शुभारंभ हुआ l

Anmol24news-पटना आज दिनांक-28. 11. 2024 को डॉन बॉस्को अकैडमी पटना के मैदान में” डॉन बॉस्को फुटबॉल फिएष्टो इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता” का तीन दिवसीय खेल का शुभारंभ हुआ  जिसके मुख्य अतिथि श्री टोनी रोजरियों विशिष्ट अतिथि श्री ए डीजे रोजारियो एवं विद्यालय के उप प्राचार्य श्री एरिक रोजरियों उपस्थित रहे l इस प्रतियोगिता में 8 टीम भाग ली है आज चार मैच खेले गए l जिसका परिणाम इस प्रकार रहा- पहले मैच में डॉन बॉस्को अकादमी ने त्रिभुवन स्कूल को दो एक से पराजित किया दूसरे मैच में डी. पी. एस. ने बिशप बॉयज स्कूल को पांच शून्य से पराजित कियाl तीसरे मैच में सेंट डोमिनिक स्कूल ने लोयोला स्कूल को6-0 से हराया सेंत माइकल और डी. पी. एस.का मैच बराबरी पर रहा l कल चार मैच और खेले जाएंगे 

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास