Anmol24news- आज गांधी मैदान में प्रगतिमान के संपादक एवं Eventgic Media के डायरेक्टर चंदन राज जी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पुष्पा 2 फिल्म के ट्रेलर का जानकारी दिया | प्रोग्राम पटना के गांधी मैदान में 17 तारीख को शाम 5:00 बजे होना है | एंट्री सभी लोगों के लिए फ्री पास रखा गया है एवं स्कूल, कॉलेज में फ्री पास दिया जा रहा है और जिन लोगों को पास चाहिए उन लोग गेट नंबर 10 के पास ऑफिस है वहां जाकर पास कलेक्ट कर सकते हैं ! पुष्पा 2 फिल्म की ट्रेलर का लांचिंग के लिए हैदराबाद से भी टीम पटना पहुंच चुकी है|