Anmol24news-Patna आज सेंट्रल स्कूल, इंदिरा नगर, रोड न०-03, पोस्टल पार्क, पटना के प्रांगन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के निदेशक प्रो० शशि भूषण शर्मा, डॉ शंकर कुमार, विभागाध्यक्ष, भौतिकी, पटना विश्वविद्यालय, डॉ विजय कुमार, विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र, आर० एन० कॉलेज, हाजीपुर एवं डॉ अखिलेश कुमार, विभागाध्यक्ष, जंतु विज्ञान, ए०एन० कॉलेज, पटना ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
अतिथियों ने कहा की प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना और उनकी रचना को प्रोत्साहित करना है। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस बात को इंगित किया की यह विद्यालय अध्यात्म एवं विज्ञान को साथ साथ ले कर आगे बढ़ रहा है।
प्रदर्शनी में कक्षा 6 से लेकर दसवीं तक के करीब सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न स्टाल लगाये गए थे, जिसमे बच्चों ने मॉडल और प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में चंद्रयान का प्रक्षेपण एवं अवतरण, सोलर पैनल इरीगेशन सिस्टम, स्मार्ट विलेज, हृदय की कार्यविधि, जल शुद्धिकरण मॉडल, स्मार्ट कृषि तकनिक मॉडल, धुंध अवशोषक मॉडल, सूर्य ग्रहण एवं चन्द्र ग्रहण मॉडल, भूकंप चेतावनी उपकरण, अम्लीय वर्षा प्रभाव का मॉडल, अपशिष्ट पदार्थों द्वारा विद्युत उत्पादन, ड्रिप सिंचाई प्रणाली, आपदा प्रबंधन मॉडल, हाइड्रो पॉवर प्लांट एवं अन्य को प्रदर्शित किया गया। यह सभी कार्यक्रम विद्यालय के विज्ञान शिक्षक के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।
सभी अधियि इस समारोह के न्यायधीश भी थे। उनके अनुसार सभी के कार्य बहुत ही उम्दा एवं सराहनीय है। लेकिन मेधावी प्रतियोगियों को चुनना भी जरूरी है। (प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वर्ग नवम की छात्र काजल कुमारी के नेतृत्व में हृदय की कार्य विधि एवं वर्ग छः की छात्रा रिद्धि विद्युत उत्पादन एवं पर्यावरण) (द्वितीय वर्ग वशम के रोहित एवं शशांक ISRO एवं आपदा प्रबंधन शुभम वर्ग सप्तम के छात्र, तृतीय श्रेणी में वर्ग नवं के काजल कुमारी को स्मार्ट सिंचाई, वर्ग अष्टम की छात्रा जलशुद्धि कार्य एवं हाइड्रो इलेक्ट्रिक के प्रोजेक्ट के वर्ग छः के छात्र तेजश, ओया छात्र सिद्धि को चयनित किया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एस० पी० मिश्रा एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।