Anmol24News-पूर्णिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत मुसहरी टोला में बीते तीन दिनों में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। मृतकों में बासो ऋषि के पुत्र अखिलेश ऋषि, मिथिलेश ऋषि एवं आशा देवी शामिल हैं। साथ ही गांव में कई लोग बीमार भी हैं।
बुधवार को घटना की सूचना पाकर समाजसेवी सह महापौर प्रतिनिधि जितेंद्र यादव पूर्णिया पूर्व के रामपुर पंचायत मुशहरी टोला पहुंचे तथा पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली एवं सांत्वना दिया। उन्होंने महापौर विभा कुमारी को भी घटना से अवगत कराया। महापौर ने मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम से घटना को लेकर बातचीत की।
इस संबंध में जितेंद्र यादव ने बताया कि रामपुर मुसहरी टोला में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी, जबकि कई लोग बीमार भी हैं। घटना के बाद से गांव के लोग काफी भयभीत हैं। उन्होंने गांव में पीड़ित परिवारों से मिलकर सारी जानकारी प्राप्त की साथ ही भयभीत ग्रामीणों को आस्वस्त करते हुए मदद का भरोसा दिलाया। गांव में घटना के बाद से ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद, चिकित्सा पदाधिकारी शरद कुमार एवं मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ कैंप कर रही है। जितेंद्र यादव ने मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सहित मेडिकल टीम से घटना की जानकारी ली। मौजूद चिकित्सकों ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। फूड इंस्पेक्टर को भी बुलाकर जांच पड़ताल करवाई जा रही है, जल्द ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा कि आखिर किन परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हुई है। फिलहाल मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम पीड़ितों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है।
मौके पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीडीओ अमित आनंद, जदयू महानगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो जी, वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनी जी, कृष्ण कुमार पासवान जी, पप्पू पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बंटी मिश्रा जी, कुणाल किशोर, संजीत चौधरी, बहादुर यादव, दिलीप चौधरी, मुखिया निरंजन उरांव, पूर्व मुखिया प्रदीप दास, पंचायत समिति सदस्य सुधि लाल मुंडा, प्रवीण कुमार उर्फ छोटू यादव, राजीव यादव, पथलु ऋषि, डोमी ऋषि, पूर्णिया पूर्व पीएचसी के डॉक्टर शरद कुमार, सदर अस्पताल के डॉक्टर की टीम आदि भी मौजूद थे।