Anmol24News मधेपुरा : जिला मुख्यालय डाक बंगला रोड स्थित किड्स ग्लो वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार की रात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ कर कई कीमती सामान चोरी कर ली। इस बावत पीड़ित किड्स ग्लो वर्ल्ड स्कूल के प्रबंध निदेशक दीपक कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर चोरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। दिए गए आवेदन में पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि मैं लक्ष्मीपुर मोहल्ला वार्ड 17 नजदीक ठाकुरवाड़ी का निवासी हु। डाक बंगला के नजदीक कई वर्षों से अपना विद्यालय चला रहा हु। जिसका नाम किड्स ग्लो वर्ल्ड वर्ल्ड स्कूल है जो डाक यंगला रोड मधेपुरा में अबस्थित है।
22 अगस्त को प्रतिदिन की भांति स्कूल के छुट्टी के बाद सभी स्टाफ अपने घर चले गए। फिर हम भी गेट में ताला लगाकर अपने घर आ गए | 23 अगस्त शुक्रवार को सुबह जब सफाई कर्मी सफाई करने स्कूल आये तो देखा की स्कूल के कार्यालय के गेट का कुण्डी टूटा हुआ था | फिर मुझे फोन करके बताया गया। हम स्कूल पहुचे तो देखा की स्कूल के कार्यलय से दो इन्वेर्टर,दो बड़ा बेट्री, एक सीसीटीवी डीभीआर, एक बड़ा मोनिटर,दो सीलिंग पंखा, भेंन की बैट्री व कार्यालय में रखे 15000 रुपये की लगभग पीतल के बर्तन गायब है। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से मांग की है मामले की जल्द जांच कर चोरों पर शख़्त कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया जाए | वही इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।