Anmol24news-अररिया केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना (विज्ञापन संख्या 01/2023) के अन्तर्गत ‘सिपाही’ पद पर चयन हेतु पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार आज अररिया जिला मुख्यालय स्थित कुल 19 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
परीक्षा समाप्ति के उपरान्त सभी परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कुल 4733 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए एवं 2275 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सम्पूर्ण परीक्षा अवधि के क्रम में स्टेटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता एवं परीक्षा से सम्बद्ध पदाधिकारी सक्रिय रहे।
ज्ञात्वय हो कि उपरोक्त लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को भी एकल पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी। परीक्षा अवधि 12:00 बजे मध्याहन से 2:00 बजे अपराहन तक एवं अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित है।