Anmol24News-हजारीबाग नया बस स्टैंड में ‘श्रीनिवास सेवा रसोई’ का तीसरा ब्रांच का दिन शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य रूप से हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, डाॅ रंजीत, अमित सोरेन एवं निपम खलको ने फीता काटकर शुभारंभ किया। श्रीनिवास सेवा रसोई के माध्यम से मात्र ₹25 रूपये में यात्रियों एवं जरूरतमंदों को भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। मौके पर हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि वक्त की मांग के साथ श्रीनिवास सेवा रसोई परिवार लगातार प्रयत्नशील है। नया बस स्टैंड में सेवा रसोई खुलने से यात्रियों एवं जरूरतमंदों को लागत मुल्य पर पौष्टिक एवं भरपेट उपलब्ध होगा। यात्रियों एवं जरूरतमंदों को मात्र 25 रूपये में पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन का भरपेट का लाभ उठाकर अपनी जीवन शैली को सुदृढ़ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान सेवा के प्रति संकल्पबद्ध है। मौके पर अमित सोरेन ने कहा कि श्रीनिवास सेवा रसोई हजारीबाग में काफी अच्छा कार्य कर रही है। लागत मुल्यों पर पौष्टिक एवं भरपेट भोजन उपलब्ध जरूरतमंदों को जुटाने में लगी हुई है। सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति काफी अच्छी पहल है। इससे यात्रियों एवं जरूरतमंदों को काफी लाभ मिलेगा।