Anmol24news-पूर्णिया : गुलाबबाग मेला ग्राउंड में शनिवार से दस दिवसीय महागणपति चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ हो गया। सर्वप्रथम पंडित एवं पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना, प्राण-प्रतिष्ठा एवं आरती की गई। तत्पश्चात पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 07 सितंबर से 17 सितंबर तक चलने वाले महागणपति चतुर्थी महोत्सव का उद्घाटन किया। जबकि मौके पर विशिष्ठ अतिथि पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी उपस्थित थी। उद्घाटन के पश्चात आयोजकों ने सांसद पप्पू यादव एवं महापौर विभा कुमारी का स्वागत फूल माला पहनाकर किया। साथ ही आगत अतिथियों को अंगवस्त्र, बुके एवं प्रतीक चिन्ह (गणेश भगवान की प्रतिमा) देकर सम्मानित भी किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गुलाबबाग मेला हमारे अतीत को दर्शाता है। गुलाबबाग पूर्णिया की हृदयस्थली है और इससे पूर्णिया को व्यापार के क्षेत्र में एक अलग पहचान मिलती है। बिहार में अनाज मंडी के रूप में विख्यात गुलाबबाग में गणपति महोत्सव का आयोजन दिन-प्रतिदिन काफी भव्य तरीके से किया जा रहा हैं और आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में मेला का स्वरूप और बदलेगा। उन्होंने आयोजकों सहित स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया है।
महापौर विभा कुमारी ने गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर उपस्थित उद्घाटनकर्ता सांसद पप्पू यादव जी सहित सभी को गणेश महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आप सबों पर गणपति बप्पा की कृपा बनी रहे, उनसे यही कामना है। इस मौके पर आयोजित दस दिवसीय मेला में नगर निगम की ओर से आप सबों का हार्दिक स्वागत है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि गुलाबबाग में गणपति मेला की शुरुआत आज से 26वर्ष पहले छोटे स्तर से आरंभ हुई थी और आज यह आप सबों के सहयोग से उत्तर बिहार के बड़े महोत्सव में शामिल हो चुका है। इसके लिए मेला कमेटी की पूरी टीम को बधाई। उम्मीद है आने वाले दिनों में यह महोत्सव अपनी पहचान प्रदेश स्तर पर स्थापित करने में कामयाब होगा। भगवान गणेश विघ्नेश्वर भी कहलाते हैं।हर मांगलिक कार्य और पूजा-पाठ में नकारात्मक शक्तियों की रुकावट से बचने के लिए सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा की जाती है, इसलिए गणेश को प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। आज 07 सितंबर का दिन बहुत ही ख़ास है। कहते हैं कि जिस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था उस दिन स्वाति नक्षत्र और अभिजीत मुहूर्त था।ऐसा ही संयोग आज भी बन रहा है। इस योग में गणपति की पूजा से आपकी मन की मुरादें जरूर पूरी होगी। एक बार फिर मैं सांसद पप्पू यादव के प्रति आभार जताना चाहूंगी जिन्होंने यहां आकर मेला कमिटी के सदस्यों का हौसला बढ़ाने का काम किया है। गणपति से कामना है कि वे लक्ष्मी की नगरी गुलाबबाग पर अपनी कृपा बनाएं रखें।
वहीं महागणपति चतुर्थी महोत्सव के संयोजक सह समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सांसद पप्पू यादव, गणेश महोत्सव कमेटी के सदस्यगण और शहरवासियों का स्वागत किया। उन्होंने भगवान गणेश को प्रणाम और गुलाबबाग की धरती को नमन जिसने मुझे मेरी पहचान दिलाई। हमने यहीं भाईचारा और संस्कार सीखा और आप सबों ने मुझे चलना सिखाया, जिसके लिए मैं सदा आप सबों का ऋणी रहूंगा। मैं मानता हूँ कि मैंने जो कुछ जीवन में हासिल किया है उसमें गणपति बप्पा की बड़ी कृपा रही है। आज हम सभी गुलाबबाग एवं पूर्णियावासी इस पूजा का 26वां वर्ष गांठ मना रहे हैं। मुझे याद है 1999 में सड़क के किनारे एक छोटे से पंडाल से हम सभी गुलाबबागवासी इस पूजा को प्रारंभ किए थे। आज आप सबों की मदद से यह बिहार का जाना -माना मेला के रूप में जाना जाता है। इस प्रकार हम मेला की अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखने में सफल रहे हैं। इसके लिए हम अपने वरिष्ठ साथियों तथा सभी सहयोगियों को दिल से आभार प्रकट करते हैं। 26 वर्षों से हमारी लगातार कोशिश रही है कि यह पूजा कैसे बेहतर तरीके से मने क्योंकि पूर्णियावासी एवं गुलाबबागवासी के लिए यह मेला उनकी पहचान बन चुकी है। आपका आशीर्वाद और सहयोग बना रहा तो इस मेले को हम राष्ट्रीय स्तर का मेला बनाने में सफल होंगे। इसके लिए सभी आयोजक सदस्य एवं सभी आदरणीय को महागणपति पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं।
वहीं महागणपति चतुर्थी महोत्सव के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने कहा कि मेला में काफी दूर-दूर से दुकानदार पहुंचे हैं। इसके अलावा मेला में निगरानी के लिए महिला-पुरुष पुलिस बल के साथ-साथ समिति द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ता भी तैनात किए गए हैं जो श्रद्धालुओं की सारी सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। प्रत्येक वर्ष मेला का आयोजन दस दिनों तक किया जाता है। साथ ही मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मंच संचालन राजेश झा ने किया। मेला का आयोजन 17 सितंबर तक होगा जबकि 18 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद राकेश राय, प्रदीप जायसवाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, आशीष पोद्दार, अजय मांझी, श्रीप्रसाद महतो, अजय श्रीवास्तव, बबलू भगत, राजेश यादव, दिवाकर गुप्ता, शंकर जायसवाल, अमित कुमार, अनिल शर्मा, राधेश्याम भगत, भरत भगत, सोनू मंडल, पंकज सिंह, मिंटू मंडल, दीपक कुमार साह, अंसार अहमद, सुनील सन्नी, कन्हैया चौधरी, रवि गुप्ता, सूरज चौधरी, सलीम आलम, बप्पा कर्मकार, रतन दा, इसराइल आजाद, अखिलेश मिश्रा, मंटू यादव, सुड्डू यादव, विवेका यादव, संजय सिंह, दशरथ यादव, मो इरफान, डबलू यादव, संजय विश्वास, पवन यादव, कुसाग साह, अवधेश गुप्ता, संतोष साह, दिलीप पोद्दार, बप्पन दा, संजय चौधरी, पवन ठाकुर, संतोष सांवरिया, अरुण गुप्ता, बॉबी गुप्ता, मुकेश जायसवाल, विजय मांझी, मंटू गुप्ता, उपेंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, मुरारी झा, प्रिंस उर्फ छोटू बिहारी, सतीश चौधरी सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य एवं हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।