Home Poltics महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर निगम के सभागार में हुई।

महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर निगम के सभागार में हुई।

by anmoladmin

Anmol24news-पूर्णिया : महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर निगम के सभागार में हुई। महापौर द्वारा नगर आयुक्त एवं पदेन सदस्यों के साथ पिछली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों, योजनाओं की प्रगति एवं उन पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई। महापौर ने संबंधित अधिकारियों से लंबित पड़े हुए कार्यों को जल्द पूरा करने की बात कही।

बैठक के दौरान शहर में जगह-जगह अनावश्यक रूप से लगाए गए यूनिपोल होर्डिंग को लेकर पदेन सदस्यों ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि नगर निगम क्षेत्र में कई जगहों पर बिना मापदंड के सड़क के बीचों-बीच सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए अनावश्यक रूप से यूनिपोल होर्डिंग लगाया गया है। जिससे कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। इस संदर्भ में पूर्व की बैठक में भी संबंधित एजेंसी को चेतावनी दी जा चुकी है। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 31 अगस्त तक संबंधित एजेंसी अनावश्यक रूप से लगाए गए यूनिपोल होर्डिंग को हटा लें और इनके ऊपर जो बकाया राशि है, उसे अबिलंब जमा कराई जाए। ऐसा नहीं होने पर नगर आयुक्त के स्तर से इनके एकरारनामा को रद्द करने की कार्रवाई आरंभ की जाय। वहीं डोर टू डोर कचरा उठाव एवं सफाई व्यवस्था के लिए चयनित जन कल्याण एवं साईन स्टेंडर्ड एजेंसी के कार्यों से सभी माननीय वार्ड पार्षदगण एवं आमजनता असंतुष्ट हैं। बार-बार स्पष्टीकरण एवं राशि कटौती के बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। इसलिए इनको अंतिम चेतावनी देते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपरोक्त दोनों सफाई एजेंसी 15 दिनों के अंदर अपने कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा इनका एकरारनामा रद्द करते हुए नई एजेंसी बहाल करने हेतु निविदा की प्रक्रिया आरंभ की जाय।
बैठक के दौरान नगर निगम क्षेत्र के लगभग 100 सड़क एवं नालों के निर्माण कार्य को संपुष्ट करते हुए निविदा के लिए भेजा गया। ज्ञात हो कि इन सड़क एवं नालों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति पिछली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में ही दे दी गई थी जिसे मंगलवार की बैठक में संपुष्ट करते हुए टेंडर में भेजा गया। जिसमें मुख्य रूप से वार्ड नंबर 23 एवं 25 में सुनील गर्ग के घर से बीबीएम स्कूल होते हुए गंगा दार्जिलिंग मुख्य सड़क तक 1 करोड़ 98 लाख की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण कार्य, डीआईजी चौक से बच्चा जेल तक 98 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। जबकि जेल चौक से नगर निगम होते हुए टैक्सी स्टैंड तक 1.40 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य, गुलाबबाग तिवारी कोल्ड स्टोर से जी पोद्दार रोड तक 98 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 10 में लक्ष्मी मंदिर से गोपाल दास के घर तक 60 लाख की लागत से पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य भी टेंडर के लिए भेजा गया। वहीं वार्ड नंबर 35 ऐनुल के घर से मुंशीबाड़ी चौक तक 70 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 37 रमेश मांझी चौक से पुराना सिनेमा हाॅल चौक तक 55 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य को संपुष्ट करते हुए निविदा के लिए भेजा गया। वहीं घोषपाड़ा अशोक पत्रकार के घर से रामविवेक यादव के घर होते हुए रेलवे लाईन तक 1.70 करोड़ की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 10 मरंगा आदर्श नगर एनएच 31 मुख्य मार्ग से ज्योति रानी के घर तक 35 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 24 महेंद्र दास के घर से शिव मंदिर भाया साकेत जी के घर तक 55 लाख की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 34 करूणाबाड़ी डिस्को जी के घर से एजाज जी के घर तक 55 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 26 एवं 28 आजादनगर मुख्य सड़क से पूर्व विधायक सबा जफर के घर तक 55 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य सहित लगभग सैकड़ों सड़क एवं नालों को संपुष्ट करते हुए निविदा में भेजा गया है।
बैठक के दौरान जिला अतिथि गृह के निकट स्थित ग्रीन जोन पार्क में बच्चों के खेलने हेतु तीन मल्टीप्ले एक्टिविटी सिस्टम जबकि जेल चौक के पास स्थित ग्रीन जोन पार्क में दो मल्टीप्ले एक्टिविटी सिस्टम लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साथ ही दोनों ग्रीन पार्क में सेल्फी प्वाइंट बनाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वहीं नगर निगम पूर्णिया में पेंशन नियमावली 1950 अध्याय 2 के तहत कार्यरत स्थायी कर्मी की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित या उनकी पत्नी को पारिवारिक पेंशन का लाभ देने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जबकि नगर निगम में कार्यरत स्थायी कर्मियों के आकस्मिक निधन पर उनके दाह-संस्कार की राशि को 2500 से बढ़ाकर 10000 करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक 785 दिनांक 13.02.2020 के आदेशानुसार सेवानिवृत पेंशनभोगी एवं मृतक कर्मियों के आश्रितों को पंचम एवं षष्टम वेतन के अंतर के भुगतान पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त बिनोद कुमार सिंह, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, सशक्त स्थायी समिति के पदेन सदस्य स्वपन घोष, ममता सिंह, आशा महतो, कुमारी खुशबू, मुर्शीदा खातून, कमली देवी एवं प्रदीप जायसवाल मौजूद थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00