पुरानी सोनी ज्वेलर्स व जेटीएस ज्वेलर्स में ग्राहकों के लिए आकर्षक डिजायनर जेवरों की भरमार धनतेरस को लेकर सज धज कर तैयार हो रहा बाजार ग्राहकों की दुकानों पर लग रही लंबी कतार ग्राहकों के लिए डिजाइनर आभूषणों से पटा बाजार

Anmol24News मधेपुरा : धनतेरस को लेकर बाजार में ग्राहकों की चहलकदमी बढ़ गई है। ग्राहकों की लंबी लंबी कतार सोने चांदी के दुकानों पर लगनी शरू हो गई है। धनतेरस को लेकर सोने चांदी के कारोबारियों ने दुकानों को दुल्हन की तरह सजा रहे है। दुकानदारों ने सोने चांदी के गहनों की कई आकर्षक डिजाइन विभिन्न रेंज में ग्राहकों के लिए अपने शोरूम पर उपलब्ध रहे है। सोने चांदी के कारोबारियों ने अपने दुकानों पर ग्राहकों के लिए कई उपहारी योजना लांच की है। ताकि ग्राहकों को खरीदारी के साथ इसका लाभ मिले। इस धनतेरस पर कारोबारियों के अनुसार सर्राफा बाजार बूम करेगा। करोड़ों का कारोबार होने की आशा है। इस बार धनतेरस पर सोने-चांदी व हीरे के दाम में भारी बढोत्तरी हुई है। उसके बाद भी ग्राहकों की भीड़ दुकानों की तरफ बढ़ रही है। सोने चांदी के कारोबारियों के अनुसार कि इस बार धनतेरस पर रिकार्ड बिक्री की उम्मीद लगाए है। और बेहतर कारोबार की आशा है।

मेन रोड स्थित पुरानी सोनी ज्वेलर्स में खरीदारी करते ग्राहक

आभूषण की हो रही एडवांस बुकिंग
इस बार धनतेरस पर ग्राहकों के लिए सोने चांदी के दुकानों पर डिजाइनर आभूषण एक से बढ़ कर एक डिजाइन उपलब्ध कराया जा रहा है। हीरे के आभूषण भी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी कर रहे है। इस बार धनतेरस को लेकर सोने-चांदी के कारोबारियों ने अपने यहां एक से एक डिजायनर आभूषणों को ग्राहकों के लिए अपने दुकानों व शो रूम में सजाया है। इस बाबत पुरानी सोनी ज्वेलर्स व जेटीएस सोनी ज्वेलर्स के प्रो. श्रवण सोनी व शंकर सोनी, संतोष सोनी व कमल सोनी ने बताया कि इस धनतेरस पर हमारे यहां सोने के लक्ष्मी गणेश सिक्के एक ग्राम, दो ग्राम, पांच व 10 ग्राम में उपलब्ध है। इसके साथ मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी, झुमका, टीका, आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है। वही इसके साथ चांदी के सुप, सोने के बिस्कुट भी ग्राहक खरीद रहे है। वही उन्होंने बताया कि हमारे यहां लोग अभी से एडवांस बुकिंग भी करा रहे है। ताकि धनतेरस के दिन भीड़ भाड़ से बचा जा सके। वही उन्होंने बताया कि इसके साथ हमलोगों ने ग्राहकों के लिए एक योजना भी लांच की है। जिसमें 49 हजार की खरीदारी पर 10 ग्राम के चांदी के सिक्के मुफ्त दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बाजार में सोने चांदी के खरीदारी करते समय ग्राहक हालमार्क जरूर देखें। ताकि वे ठगी के शिकार न हो।

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

देश की रक्षा को हमेशा निगहबान है सैन्य जवान : ध्यानी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया