Anmol24news : पूर्णिया गुरुकुलम संचालन समिति की बैठक गुरुकुलम प्रांगण में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता गुरुकुलम संचालन समिति की संयोजिका डॉक्टर ज्ञान कुमारी राय ने किया । उनके साथ सह संयोजिका रूबी कुमारी सिंह भी उपस्थित रही । बैठक में सभी सदस्यों द्वारा मासिक पोषक सदस्यों की संख्या बढ़ाने की समीक्षा की गई तथा अब इस कार्य को और भी तत्परता से करने पर बल दिया गया है ।इस कार्य के लिए टोली बनाकर संपर्क करने का सुझाव दिया गया । आगामी 24 नवंबर 2024 दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे से गुरुकुलम प्रांगण में गुरुकुलम संगोष्ठी तय की गई है । इस कार्यक्रम में संचालन समिति के सभी सदस्यों की शत प्रतिशत उपस्थिति तथा अपने प्रयास से दो से पांच प्रबुद्ध समाजसेवी को साथ लाना तय किया गया है । इस कार्यक्रम के प्रमुख, गुरुकुलम संचालन समिति की संयोजिका डॉक्टर ज्ञान कुमारी राय तथा सह संयोजिका रूबी कुमारी सिंह को बनाया गया है । मंच संचालन संजय कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा । इस बैठक में अजय मांझी तथा उमेश प्रसाद यादव विशेष रूप से आमंत्रित थे । उनके साथ शौर्य अजय तथा कस्बा से राजेश कुमार महतों भी बैठक में उपस्थित रहे । गुरुकुलम संचालन की व्यवस्था को देखकर अजय कुमार मांझी तथा उमेश प्रसाद यादव ने अपना पूरा सहयोग गुरुकुल को देने की बात कही । बैठक में अन्य उपस्थित सदस्य थे संजय कुमार सिंह उत्तर बिहार प्रांत गुरुकुल प्रकल्प प्रमुख भारतीय शिक्षण मंडल, डॉक्टर रामनरेश भक्त अध्यक्ष भारतीय शिक्षण मंडल पूर्णिया, राजेश कुमार सिंह जिला मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल पूर्णिया, डॉक्टर अनिल कुमार, श्याम तपाड़िया, प्रदीप मित्रुका डॉक्टर जयजय राम, योगाचार्य संतोष रंजन एवं सुनील कुमार।