Anmol24news-Lakhisarai राज्य स्तरीय युवा उत्सव के प्रथम दिन गुलाबी ठंड के बीच बैंड बाजा के साथ कदमताल करते हुए जिलावार प्रतिभागियों की टोली उत्साह से झूमते हुए गांधी मैदान में प्रवेश किये । तोरण द्वार पर तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया ।उदघाटन सत्र में पंडाल के द्वार पर तिलक लगाकर आगत अतिथियों का अभिनंदन किया गया। उदघाटन सत्र के कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, माननीय मंत्री परिवहन विभाग बिहार सरकार के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, माननीय मंत्री पशुपालन मत्स्य एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार, श्री विजय कुमार सिंहा, माननीय उप मुख्यमंत्री एवं आगन्तुकों के द्वारा पीपल के पेड़ मे जलार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । इस दौरान वेद विद्यालय अशोकधाम के बच्चों के द्वारा स्वस्तीवाचन एवं मंगलाचरण का पाठ किया गया । कला संस्कृति विभाग से जुडे़ श्रीमती सौम्या चक्रवर्ती के द्वारा उदघोषण एवं क्रमवार जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र के द्वारा मुख्य अतिथि माननीय मंत्री भारत सरकार, उद्घाटन कर्ता माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार, परिवहन मंत्री बिहार सरकार, सूर्यगढा़ के माननीय विधायक श्री प्रह्लाद यादव, विशेष सचिव कला संस्कृति विभाग श्रीमती सीमा त्रिपाठी, निदेशक कला संस्कृति विभाग श्रीमती रूबी को चादर और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के रूप मे पेड़ देकर स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी लखीसराय, पुलिस अधीक्षक लखीसराय, अध्यक्षा जिला परिषद लखीसराय, अध्यक्ष नगर परिषद लखीसराय को चादर एवं पेड़ भेंट कर उप विकास आयुक्त लखीसराय श्री कुन्दन कुमार के द्वारा स्वागत किया गया । किलकारी के बच्चों के द्वारा सामूहिक रूप से बिहार गीत की प्रस्तुति की गई । जिला पदाधिकारी लखीसराय के द्वारा आगत अतिथियों के स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को कार्यक्रम को यादगार बनाने का आह्वान किया गया । बालिका विद्यापीठ के बच्चियों के द्वारा मोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।विशेष सचिव कला संस्कृति विभाग श्रीमती सीमा त्रिपाठी द्वारा अपने संबोधन मे युवाओं को अनुशासन के साथ अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि माननीय मंत्री भारत सरकार ने युवाओं को देश का कर्णधार बताया तथा चिंतन करते हुए अपने चरित्र और संबल को मजबूत कर विकास के निरंतर हो रहे प्रयास से अवगत रहें । राष्ट्रीय युवा उत्सव पटना मे कराने का आश्वासन माननीय मंत्री के द्वारा दिया गया । तदोपरान्त बांका के टीम द्वारा संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई। हिन्दुस्तान के वरिष्ठ संपादक और युवा महोत्सव के कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार मिश्र के द्वारा बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन लखीसराय के प्रति आभार प्रकट किया गया तथा 2006 से लगातार संपन्न हो रहे युवा उत्सव की जानकारी दी गई। सूर्यगढा़ के माननीय विधायक द्वारा कला के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पुन: पटना जिला के द्वारा सामा चकेवा नृत्य की संक्षिप्त प्रस्तुति हुई । उदघाटन सत्र के कला यात्रा के दौरान बेहतर प्रस्तुति के लिए पटना जिला को प्रथम, मधुबनी को द्वितीय तथा लखीसराय को तृतीय पुरस्कार माननीय उप मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान किया गया । माननीय उप मुख्यमंत्री ने अपने अभिभाषण में कला विभाग को बिहार के पांच भाषाओं को मिलाकर गीत तैयार करने का अनुरोध किया गया । कला संस्कृति विभाग के निदेशक श्रीमती रूबी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद रही। वरीय उपसमाहर्ता श्री शशांक कुमार, श्री राहुल कुमार, श्री शशी कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री विनोद प्रसाद एवं कला संस्कृति पदाधिकारी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।