Home Purnia पूर्णिया : विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में आयोजित 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का भव्य उद्धाटन सोमवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, महापौर विभा कुमारी, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव एवं उत्तर प्रदेश, जिला बलरामपुर के पैदल कांवरिया 75वर्षीय शिवनाथ शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

पूर्णिया : विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में आयोजित 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का भव्य उद्धाटन सोमवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, महापौर विभा कुमारी, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव एवं उत्तर प्रदेश, जिला बलरामपुर के पैदल कांवरिया 75वर्षीय शिवनाथ शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

by anmoladmin

Anmol24news-पूर्णिया : विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में आयोजित 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का भव्य उद्धाटन सोमवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, महापौर विभा कुमारी, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव एवं उत्तर प्रदेश, जिला बलरामपुर के पैदल कांवरिया 75वर्षीय शिवनाथ शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जबकि उद्घाटन मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, अजय कुमार झा उर्फ मुरारी झा, पूर्णिया जदयू के महानगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, पूर्णिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव राय, वार्ड पार्षद राजीव रंजन सहाय उर्फ बबलू सहाय, अंजनी साह, प्रदीप जायसवाल, स्वपन घोष, अमित कुमार सोनी, कल्याणी राय, राकेश राय, आमोद मंडल, जिला पार्षद उमा यादव सहित कोसी-सीमांचल एवं बिहार के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी मौजूद थे। शिविर उद्घाटन के पूर्व पुरोहित पंडित अमित आचार्य एवं अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा विधिवत देवाधिदेव महादेव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर उनका आह्वान किया गया तथा ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात महशूर गायिका अनुपमा यादव के द्वारा पूरी रात भक्ति जागरण कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसपर रातभर कांवरियां शिवभक्त झूमते-गाते रहे। सोमवार की सुबह 9 बजे उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, जनप्रतिनिधि सहित सभी ट्रस्टी एवं सदस्यगण अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर पाट व्यवसायी भवन, गुलाबबाग पहुंचें, जहां से सभी महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में विश्वकर्मा नगर कटोरिया के लिए रवाना हुए। ज्ञात हो कि निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर की स्थापना 23 जुलाई 2013 को हुई थी। तब से निरंतर देवघर मुख्य मार्ग के कटोरिया विश्वकर्मा नगर में निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर कांवरियों की सेवा करते आ रहा है।

उद्घाटन समारोह में शामिल पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि महादेव को देवो का देव कहा जाता है। उन्हें सावन माह पसंद है इसलिए कहते हैं कि सावन माह में भगवान शिव की आराधना करने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है। कहा कि निःशुल्क सेवा शिविर में जिस सेवा भाव से कांवरियों की सेवा की जाती है, वह काबिले तारीफ और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और यहां तो निःस्वार्थ भाव से शिव भक्तों की सेवा होती है। सांसद ने निःशुल्क सेवा शिविर के सभी ट्रस्टी सदस्यों, शिविर में दिन-रात कांवरियों की सेवा करने वाले सेवादारों सहित किसी भी माध्यम से शिविर से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधि, व्यवसायी एवं आमजन को धन्यवाद दिया ।


वहीं पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने कहा कि बीते तीन दिनों से बीमार हूं, सद्भावना हॉस्पिटल में इलाजरत हूं लेकिन डॉक्टरों की मनाही के वाबजूद आप सबों का स्नेह मुझे यहां तक खींच लाया। मेरा मानना है देवों के देव महादेव लोक कल्याणकारी हैं, हम सबों का कल्याण करेंगे। आज सुबह तक बाहरी ऑक्सीजन के भरोसे थी, दोपहर में बाबा के भरोसे आपके बीच खड़ी हूं। बीते 12 वर्षों से इस शिविर का संचालन हो रहा है तो इसका श्रेय पूर्णिया वासियों को जाता है, आप कांवरियां सेवकों को जाता है जो निस्वार्थ भाव से दिन-रात कावरियों की सेवा में जुटे रहते हैं। इस मौके पर हमारा उत्साहवर्धन के लिए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं। हम आभारी हैं उन तमाम जिलेवासियों के जिनके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग से इस शिविर का सफलता पूर्वक संचालन प्रति वर्ष हो रहा है।


वहीं निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के सक्रिय सदस्य सह समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में कांवरियों के लिए चाय, नाश्ता, दिन-रात का भोजन, शरबत, ठंडा पानी, नींबू पानी, गर्म पानी, गर्म कुंड, रात्रि विश्राम, चिकित्सक, दवाई, एम्बुलेंस, शौचालय, स्नानागार आदि की समुचित व्यवस्था निःशुल्क की गई है। साथ ही कांवरियों के लिए पूरे श्रावणी मेले तक रात्रि में एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कांवर यात्रा के दौरान हमलोगों की पूरी कोशिश रहेगी कि शिवभक्त कांवरियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू पासवान, पवन राय, पोलो पासवान, पवन ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, रहीम अंसारी, मो0 वसीम, कुणाल किशोर, बौआ पांडे, आशीष पोद्दार, राजीव राय, नवल महतो, मुन्ना जी, बमबम चौरसिया, बासुकी भगत, अनाज व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव, आलू व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी, राजद नेता कमल किशोर यादव, संजय सिंह, रितिक साह, दिवाकर चौधरी, डबलू यादव, पवन साह, पवन यादव, विकास नायक, मनोज यादव, अरुण जायसवाल, हरिष चौधरी, मंटू यादव, राजेश यादव, पंकज नायक, बबलू भगत, शंकर सहनी, दुर्गा यादव, वैश खान, विक्रम गुप्ता, अरुण यादव, सुडु यादव, कुनाल चौधरी, अनिल राय, सुरेंद्र विनाकिया, सूर्यमोहन जायसवाल, कन्हैया रस्तोगी, अशोक भगत, दुखीराम नायक, हरिओम बाबा, शंकर झा, भाजपा नेता अजित भगत, राजू सिंह, भूपेंद्र यादव, सूर्यप्रकाश यादव, दिलीप चौधरी, विपिन राय, अनिल यादव, संजय अधिकारी, मंटू यादव, कंकल यादव, मुखिया मनोज यादव, मुखिया पप्पू यादव, विवेका यादव, अशोक ठाकुर, इंद्रमल जी, सुकेश सिंह, विकास यादव, सुनील राय, चंदन महतो, सत्यम कुमार, बबलू चौधरी, सांस्कृतिक कार्य प्रभारी काजू सिंह, श्रीइवेंट टेंट हाउस के प्रोपराईटर रितेश जायसवाल, मंटू कुमार गुप्ता, संजय सिंह, पंकज सिंह, सुंदर झा, दामोदर चौधरी, धीरज पुगलिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00