Home Patna स्व चौधरी नरसिंह पटेल जी का निधन से समाजिक जगत को अपूर्णीय क्षति :- मंत्री श्रवण कुमार

स्व चौधरी नरसिंह पटेल जी का निधन से समाजिक जगत को अपूर्णीय क्षति :- मंत्री श्रवण कुमार

by anmoladmin

Anmol24News -Patna बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के निर्देशानुसार उत्तरप्रदेश के जिला संत कबीरनगर के मनियरा के सत्या रिजार्ट में लोकप्रिय राजनेता स्व चौधरी नरसिंह पटेल अज्ञानी जी के श्रद्धांजलि सभा सह शोकसभा में शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

शोकसभा को संबोधित कर जनता दल यूनाइटेड उत्तरप्रदेश के संगठन प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्व चौधरी नरसिंह अज्ञानी के निधन से समाजिक जगत को एवं मेरे व्यक्तिगत जीवन को क्षति हुई है।वे हमेशा समाज की बात कर किया करते थे तथा विकास को चिंतित रहा करते थे। अज्ञानी जी जब से होश संभ्भालें भगवान बुद्ध एवं संत कबीर की तरह पूरे जीवन भर लगातार यात्रा करते रहे ऐसा कोई जगह नहीं जहां अज्ञानी जी न पहुंचे हो किसी के सुख-दुख में सबसे पहले पहुंचने वाले अज्ञानी जी ही होते थे वे जीवन भर समाज के प्रति संघर्षरत रहें और हमेशा दूसरों की चिंता करते रहे ऐसे व्यक्ति को हम-सभी नमन करने का उपस्थित हुयें है।हम सभी उनके श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनके दिवंगत आत्मा की प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करते हैं।वे अपनें पत्नी कुसुम पटेल, दो पुत्र अजय कुमार,  विजय कुमार ,पुत्री पुनम और सुमन कुमारी अपने पीछे छोड़ गयें। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जदयू नेता सुशील सिंह पटेल ओमप्रकाश वर्मा रजनीश पटेल शैलेंद्र सिंह गंहवार अभिषेक राय दिवाकर सिंह जितेंद्र सिंह प्रशांत पटेल भैया हरिशंकर पटेल जयप्रकाश पटेल संतोष पटेल  सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00