Anmol24News-Purnia
बड़ी खबर पूर्णिया से है जहां भारी संख्या में पुलिस बल पप्पू यादव के आवास और कार्यालय पर छापेमारी करने पहुंची है। छापेमारी की
पप्पू यादव ने कहा कि वे प्रचार के लिए क्षेत्र में गए हुए थे इसी बीच बिना किसी सूचना या जानकारी के पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई है जो कि सरासर गलत है। बताया जा रहा है कि पुलिस करीब एक घंटा से भी अधिक समय तक पप्पू यादव से पूछताछ करते हुए गहन छानबीन करती रही। मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि छापेमारी प्रचार गाड़ी के कागजात चेक करने के लिए की गई है।
सूचना मिली थी कि पप्पू यादव बिना परमिशन के प्रचार गाड़ी सजा रहे हैं उसी के कागजात वगैरह चेक करने के लिए छापेमारी की गई है। इस दौरान पप्पू यादव अधिकारियों के साथ बहस भी करते दिखे और पप्पू यादव ने अधिकारियों से पूछा कि आपको यहां किसने भेजा है और आप किसके आदेश पर यहां आये हैं। पप्पू यादव के सवाल का जवाब अधिकारी नहीं दे पा रहे थे।