Home Uncategorized अन्नदा महाविद्यालय के सामाजिक विस्तार एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ समिति की ओर से महाविद्यालय का 46वा स्थापना दिवस मनाया गया।

अन्नदा महाविद्यालय के सामाजिक विस्तार एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ समिति की ओर से महाविद्यालय का 46वा स्थापना दिवस मनाया गया।

by anmoladmin

Anmol24News-Hazaribagh अन्नदा महाविद्यालय के सामाजिक विस्तार एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ समिति की ओर से महाविद्यालय का 46वा स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक विस्तार एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ रत्ना चटर्जी के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमे साक्षी दीक्षा एवं कोमल ने सहभागिता की । उसके बाद महाविद्यालय का कुलगीत गायन हुआ जिसमे शांभवी , ऋषिका , रिया, तनिष्का ने किया महाविद्यालय के पतंजलि मिश्रा ने संगत दी । इसी अवसर पर चंदन कुमार ने काव्य पाठ , तनिष्का सोनल ने रवींद्र संगीत, रिया नंदी ने शास्त्रीय संगीत, कुणाल एवं लोकेश ने फिल्मी संगीत प्रस्तुत किया। वही गिटार पर अनुज कुमार ने बंगला एवं हिंदी गाने को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया ।

           महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास से हम सभी का परिचय कराया और प्रोफेसर इन चार्ज डॉ सुभाष कुमार ने भी अपने वक्तव्य में छात्रों को कॉलेज के प्रति समर्पित होने की सलाह दी ।
        इस समारोह में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया गया।     
        मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अजय प्रसाद वर्मा, डॉ ललिता राणा , सुचोरिता घोष, बदल रक्षित, उर्मिला शर्मा , रंभा सिंह, छाया सिंह ,गणेश सा
सन्याल, सोमू दीप  उपस्थित रहे ।
            कार्यक्रम की उद्घोषणा भार्गवी कनिष्का ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित सिन्हा ने किया।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00