Anmol24news-पूर्णिया : विधिवत पूजा-अर्चना, हवन, कलश विसर्जन एवं त्रिशुल उठाकर विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में आयोजित 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का समापन रविवार को हो गया। शिविर समापन के मौके पर निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के सक्रिय सदस्यगण एवं गणमान्य लोग हवन, पूजा, आरती, रूद्राभिषेक में शामिल हुए। इसके पश्चात स्थापित त्रिशुल को उठाकर शिविर का समापन किया गया। इस दौरान पंडित आचार्य अमित सहित कई विद्वान पंडित एवं पुरोहितों द्वारा हवन पूजा, आरती एवं कलश विसर्जन कराया गया। तत्पश्चात प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण भी किया गया। महापौर विभा कुमारी, समाजसेवी जितेंद्र यादव, मुरारी झा, राजीव राय आदि ने शिविर की सफलता के लिए पूर्णिया वासियों, ट्रस्टियों सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।
इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर की सफलता में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ-साथ पूर्णिया वासियों का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर कांवरियों की सेवा में वर्ष 2013 से जुटा है। निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के माध्यम से हमें शिवभक्त कांवरियों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शिविर में 30 दिनों तक जिस समर्पण भाव से ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने कांवरियों की सेवा की है इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
वहीं ट्रस्टी सह समाजसेवी जितेंद्र यादव, आमोद मंडल आदि ने कहा कि वर्ष 2013 से परंपरा को निभाते हुए हमलोग श्रावण मास के प्रथम दिवस 22 जुलाई से विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का आयोजन किए थे। जिसका समापन रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना, हवन पूजा, रूद्राभिषेक, आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि इस 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में जिस प्रकार से ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य, पूर्णियावासियों एवं शिवभक्तों ने अपनी सेवा दी है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। एक माह तक कांवरियों की सेवा करके काफी सुखद अनुभूति हुई। वहीं ट्रस्टी मुरारी झा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में लगाया था। हमलोगों का हरसंभव प्रयास रहा कि शिविर में पहुंचे कांवरियों की सेवा में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रह जाए। शिविर में प्रत्येक दिन 2000 से अधिक कांवरियों को नाश्ता, भोजन, फलाहार आदि कराया गया। साथ ही प्रत्येक दिन एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा शिविर में भक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। समापन एवं हवन पूजा में मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, मुरारी झा, आमोद मंडल, मंटू गुप्ता, संजय सिंह, बबलू चौधरी, राजीव राय, राजू मंडल, सुंदर झा, मनोज श्रीवास्तव, योगेंद्र भगत, विवेका यादव, दामोदर चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।